40 एमव्हीए पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 63 एम.व्ही.ए. किया…बालोद जिले के 30 ग्रामों के किसानों एवं उपभोक्ताओं को होगा लाभ
बालोद,- छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिषन कंपनी ने 132/33 अति उच्च दाब विद्युत उपकंेद्र में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता 40 एम.व्ही.ए. से बढ़ाकर 63 एम.व्ही.ए. कर जिले की पारेषण क्षमता को मजबूती प्रदान की है। पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के राजनांदगांव स्थित 132/33 के.व्ही.उपकेंद्र पार्रीनाला में आज दिनांक 09 मार्च 2024 को पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर…