सामान्य सी मोबाइल गुम जाए तो कइयों के चेहरे से मुस्कान गायब हो जाती है..ऐसे ही 57 लोगो के चेहरे की मुस्कान लौटाई बालोद पुलिस ने …
बालोद- जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए 57 नग मोबाईल हैण्डसेट को साइबर सेल की टीम द्वारा बरामद कर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने मालिको को मोबाइल प्रदान किया गया। मोबाईल मालिको को साइबर कवच मित्र बनाकर किया गया साइबर जागरूकता अभियान में शामिल।पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के मार्गदर्शन तथा…