पीएमजीएसवाई सड़क निर्माण में देरी से ग्रामीण परेशान…मामले को लेकर जनपद सदस्य पर लगाये ये आरोप
बालोद- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा नयापारा बालोद से जगन्नाथपुर साकरा तक पक्की सड़क बनाई जा रही लेकिन रोड निर्माण के ठेकेदार द्वारा बेहद धीमी गति से किया जा रहा है। सड़क आधे-अधूरे होने की स्थिति में इस इलाके के कई गांवों के ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बता दे…