बालोद :- बालोद जिला विश्व हिंदु परिषद के अगुवाई में बालोद शहर में इस बार बड़े व भव्य रामजन्मोत्सव आयोजन को लेकर व्यापक तैयारी संगठन के दायित्त्ववान कार्यकर्ता कर रहे है। 10 अप्रैल को रामनवमी के पावन अवसर पर विहिप व बजरंग दल सहित मातृशक्ति व अन्य हिंदूवादी संगठनों के द्वारा शहर में जिला स्तरीय रामजन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में प्रदेश के संतों का आगमन भी होगा इस कार्यक्रम में रामदरबार की भव्य झांकी,ढोल ताशा,व डीजे की संगीत के साथ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक राउत नृत्य,आदिवासी नित्य,प्रसिद्ध गेड़ी नित्य, सहित अन्य संगीतमय आयोजन बालोद शहर में देखने को मिलेगा,संगठन के कार्यकर्ता इस आयोजन को भव्य स्वरूप देने के लिए लगातार कार्ययोजना बना रहे है। इस आयोजन में ग्रामीण क्षेत्रो से रामसत्ता पार्टी,सेवा पार्टी,महिला मंडल समूहों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।जो शोभायात्रा में विशेष आकर्षण रहेगा बालोद जिले के दल्ली राजहरा,गुंडरदेही, अर्जुन्दा,डौण्डी लोहारा,डौण्डी,गुरुर,पिनकापार, रेवती नवागांव,कचांदुर,कोडेवा,बालोद ग्रामीण सहित अन्य क्षेत्रो से रामभक्त बजरंगियो का दल बाइक रैली के रूप में बालोद आएंगे। बालोद शहर को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा भगवामय करने की जोरशोर से तैयारी किया जा रहा है। भगवा झंडों व बैनरों से शहर के चौक को सजाने की तैयारी शुरू कर दिया गया है।
विहिप के बालोद जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने इस आयोजन को भव्य स्वरूप देने सभी हिंदू संगठनों से आग्रह किया है कि इस रामजन्मोत्सव आयोजन में अधिक सर अधिक हिंदू धर्म समाज एकत्रित हो व कार्यक्रम में शामिल हो।
10 अप्रैल को 12 बजे से मनोकामना हनुमान मंदिर के पास पूजन व चालीसा पाठ के साथ मंत्रोच्चार के साथ आयोजन की शुरुआत होगी वही 2 बजे भोजन प्रसादी होगा 3 बजे अतिथि आगमन,04 बजे संतो का मार्गदर्शन होगा शाम 5 बजे शोभायात्रा शहर भ्रमन के लिए निकलेगी