प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव अपनी अमरकंटक से जगन्नाथपुरी यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के इस गांव में 2 दिन ठहरे थे…इस जगह भव्य तीर्थ स्थान व पर्यटन स्थल बनाने सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से किये चर्चा..सीएम ने कहा…

मुख्यमंत्री से सिख समाज छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर – मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में सिख समाज छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल से महासमुंद जिले के बसना के समीप स्थित ग्राम-गढ़फुलझर में भव्य तीर्थ स्थान व पर्यटन स्थल निर्माण के संबंध में चर्चा की। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने मुख्यमंत्री को बताया कि सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव अपनी अमरकंटक से जगन्नाथपुरी यात्रा के दौरान ग्राम गढ़फुलझर में 2 दिन ठहरे थे। इस स्थल का श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व है। यहां देश के विभिन्न हिस्सों के साथ विदेशों से भी सिख धर्म के अनुयायी पहुंचते हैं। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि छत्तीसगढ़ में स्थित धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों को देश-दुनिया मे लोग जानें। सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी ने अपने जीवनकाल में सर्वाधिक यात्राएं की। उनके मानने वालों में सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग शामिल थे। उन्होंने सभी को जोड़कर समाज में व्याप्त आपसी दूरियों को खत्म करने का काम किया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल को गुरु तेग बहादुर जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, विधायक रायपुर उत्तर  कुलदीप जुनेजा, अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण  सुभाष धुप्पड़, सिख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक  सुरेंद्र सिंह छाबड़ा,  निरंजन सिंह खनूजा,  गुरबख्श सिंह छाबड़ा,  इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, गुरमुख सिंह होरा, अमरजीत सिंह चावला सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!