प्रदेश रूचि

राज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा


*कुँए में गिरा तेंदुआ VIDEO : :…कोड़ेगाँव ‘बी’ के कुँए में गिरा तेंदुआ….. वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में किया डायवर्ट…!*

 

धमतरी… डीएफओ धमतरी मंयक पांडे के मार्गदर्शन एवं उप वनमंडलाधिकारी टी.आर. वर्मा के निर्देशन में धमतरी के वन क्षेत्रों में लगातार वन एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा का कार्य और जंगल की आग से सुरक्षा का कार्य किया जा रहा है… साथ ही वनभूमि में अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है…

 

देखे वीडियो

वहीँ आज कोड़ेगाँव बी कक्ष क्रमांक 220 से लगे हुए कुँवा में तेंदुआ गिर गया था… जिसे रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल की तरफ डायवर्ट किया गया… इस कार्रवाई में प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी महादेव कनौजे ,सहायक परिक्षेत्र अधिकारी मोंगरागहन राजेश वर्मा, परिसर रक्षी ओमकार नेताम सटियारा ,हर्ष सिन्हा शामिल रहे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!