प्रदेश रूचि

बालोद की नम्रता निर्मलकर ने इस मामले में समूचे प्रदेश में बढ़ाया बालोद का मान..क्या है पूरा मामला..पढ़े ये खबरBalod जिले के गंगा मईया मंदिर में 9 सौ आस्था का कलश हुआ प्रज्जवलित….9 दिनो तक माता आराधना के साथ होंगे ये कार्यक्रमसीएम साय ने एक साथ 50 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर सुरक्षाबलों को दी बधाई….बोले छत्तीसगढ़ में भय से भरोसे की ओर बदल रहा है बस्तरपीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर… बिलासपुर के मोहभट्ठा में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल…. 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजनभाजपा राज में खनन, रेत, कोल माफिया बेलगाम… कोयले की काली कमाई के लिये भाजपाईयों में गोली बारी… सुशील आनंद


बड़ी खबर:- रंगकठेरा में रेत माफियाओं ने रात लगभग 1:00 बजे गुंडरदेही पुलिस आरक्षक को मारा चाकू,, दो आरोपी पकड़ा गया..घायल पुलिसकर्मी का दुर्ग अस्पताल में इलाज जारी

 

बालोद- गुंडरदेही नगर रंगकटेरा अवैध रेत घाट में तहसीलदार गुंडरदेही पुलिस की टीम ने नदी में रेत निकालने की शिकायत पर रात लगभग 1:00 बजे ट्रैक्टर जब्ती करने तांदुला नदी रेत घाट पहुंचा था इसी बीच रेत माफियाओं ने गुंडरदेही पुलिस थाना के अरक्षक दमन वर्मा को चाकू से हमला कर दिया फिलहाल समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरक्षक दमन वर्मा को जिला अस्पताल दुर्ग में इलाज जारी है फिलहाल उसकी हालत देखकर रायपुर रिफर करने की तैयारी बताया जा रहा है।

15 साल के बदलती सत्ता और 3 साल की कांग्रेस की सरकार में पुलिस पर हमला आम बात हो गई है विगत दिन बालोद जिला में जिले के जिम्मेदार अधिकारी एवं पुलिस कांस्टेबल से गाली गुप्तार किया था जो कांग्रेस के पदाधिकारी हैं अब सही मायने में जांच किया जाए तो गुंडरदेही के रंगकटेरा घाट में चाकू मारने के मामले में पुलिस सही जांच किया जाए तो वह भी कांग्रेस संगठन से जुड़े पदाधिकारी हो सकते हैं।

आपको बता दें कि चाकू मार मामले को लेकर रंगकटेरा के दो आरोपी को गुंडरदेही पुलिस ने दो आरोपी को हिरासत में लिया  गया है वही पुलिस कर्मी को चाकू मारने वालों में से दो आरोपी फरार बताए गए तथा पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है

इन दिनों जिले में रेत माफियाओं का हौसला इसलिए बुलंद है कि जब भी कोई गाड़ी पर कार्यवाही करने संबंधित विभाग के अधिकारी आते हैं तो उन पर बड़े नेताओं का संरक्षण भी माना जा रहा है जिसके कारण आज एक गुंडरदेही पुलिस के आरक्षक को माफिया के  चाकू के हमले का सामना करना पड़ गया

पुलिस की गलियारों में चर्चा इस बात की भी  है कि आखिर इस माफियाओं को किसकी संरक्षण जो इतनी बड़ी हिम्मत कर पुलिस पर हमला कर दिया ।

इस पूरे मामले को लेकर तहसीलदार विनोद कुमार साहू को लगभग 7:00 बजे संपर्क करने पर उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताया।

समाचार लिखे जाने तक गुंडरदेही पुलिस थाना प्रभारी घायल पुलिस आरक्षक दमन वर्मा के साथ दुर्ग रवाना हो गया है वहीं गुंडरदेही पुलिस थाना में एसडीओपी मौर्या  ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दिया फिलहाल जांच का विषय है दो आरोपी को गुंडरदेही पुलिस में पुलिस कस्टडी में है और दो फरार हैं।

 

आपको बता दें कि गुंडरदेही बघमरा के तांदुला नदी पर जल संसाधन विभाग द्वारा बनाए गए एनीकेट के गेट खोलने के बाद रंगकठेरा घाट में अवैध रूप से रेत का परिवहन हो रहा था अब क्या रेत चोरी का मामला इन आरोपियों पर गेट खोलने का भी होगी कार्यवाही या मिलेगी छूट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!