डोंगरगांव के रास्ते भागने के फिराक में था आरोपी
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ललित साहू डोंगरगांव के रास्ते भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस के जाल में गालीबाज फंस गया. एसपी सदानंद कुमार ने विशेष टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना किया था, तभी रास्ते से पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। चौकी पिनकापार थाना देवरी में मुखबिर से सूचना मिली की एक ट्रैक्टर वाहन पर अवैध रूप से लकड़ी परिवहन कर ले जाया जा रहा है. ड्यूटी में लगे चौकी पिनकापार के पुलिस द्वारा ग्राम गिधवा में उक्त लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को पूछताछ करने के लिए रोका गया.रोकने पर जलाऊ लकड़ी होने से पूछताछ कर छोड़ दिया गया था, लेकिन उसी समय वाहन मालिक लक्ष्मण साहू का बेटा ललित साहू ट्रैक्टर को रोकने की बात को लेकर गाली और आरक्षकों से धक्का मुक्की कर डराया धमकाया था।