प्रदेश रूचि

चैत्र नवरात्रि पर इस सेवा समिति द्वारा किया जायेगा निशुल्क प्रसादी का आयोजन…..पिछले साल 52 हजार से अधिक लोग पहुंचे थे इस पंडाल परजल्द होगा महावीर वाटिका का कायाकल्प….वाटिका की दुर्दशा पर बोले नपाध्यक्षजल सरंक्षण:- कलेक्टर पहुंचे गुण्डरदेही ब्लाक के भाठागांव (बी)….जल जतन अभियान के कार्यों का लिया जायजा…इन कामों का किया अवलोकनबालोद जिले के इस किसान की फसल भारत के अलग अलग राज्यो सहित नेपाल तक जाती है..कलेक्टर ने इस किसान के फसलों का लिया जायजा.. ईधर किसान ने कलेक्टर से कहा………“देश का प्रकृति परीक्षण” अभियान का प्रथम चरणः छत्तीसगढ़ राज्य को मिला पूरे देश में तीसरा स्थान ..सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई


*कर्णेश्वर मेला महोत्सव की हो रही तैयारियां…….अंतिम रूप देने ट्रस्ट की हुई बैठक, 16 से 20 फरवरी तक लगने वाले मेला में ……..मीना बाजार रहेगा आकर्षण का केंद्र..!*

 

धमतरी…..ऐतिहासिक कर्णेश्वर मेला महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप प्रदान करने ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता की अध्यक्षता में ट्रस्ट की बैठक आहूत की गई जिसमें 16 फरवरी से 20 फरवरी को आयोजित मेला महोत्सव के लिए कार्यो की जिम्मेदारी दी गई।मेला में इस वर्ष नए साज सज्जा के साथ मीना बाजार आकर्षण का केंद्र होंगे।बैठक में स्वर्गीय डॉ सुरेश सार्वा की स्मृति में प्रकाश सार्वा ,डेविड सार्वा ने लेक्चर स्टैंड, स्वर्गीय जे आर कौशल की स्मृति में महेंद्र कोशल ने स्टील कुर्सी, एवं प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल विकास समिति बॉस पानी द्वारा स्टील कुर्सी तथा भानु साहू सिरसिदा नेस्टील रेलिंग व फव्वारा निर्माण कर ट्रस्ट को प्रदान किया।बाजार भी सुव्यवस्थित ढंग से बैठाये जाएंगे जिसके लिये समितियों का गठन किया गया।प्रवीण गुप्ता, दीपक यदु,छबी ठाकुर,उत्तम साहू,मोहन पुजारी ,पंकज ध्रुव को मेला प्रभारी, राम लाल नेताम,राम भरोसा साहू ,ललित शर्मा,प्रकास सार्वा,महेंद्र कोशल,भानु साहू को भोजन व्यवस्था समिति,अतिथि स्वागत समिति कैलाश पवार,कलम सिंह पवार,शिव परिहार,रामप्रसाद मरकाम,पवन भट्ट, के एस श्रीमाली, नन्द नाग,कैलाश प्रजापति, आनंद अवस्थी,अमर सिंह पटेल,तेज नाथ साहू,।देव आमन्त्रण स्वागत व सत्कार समिति कैलाश पवार, कलम सिंह पवार,उत्तम साहू, गगन नाहटा,रामप्रसाद मरकाम,छबि ठाकुर,,पूजा समिति योगेश साहू,नन्द यादव,ललित शर्मा, अनिरुद्ध साहू,सरपंच गण, सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच प्रभारी प्रकाश बेश, मोहन पुजारी, रुद्र प्रताप नाग,राकेश चौबे,कमलेश मिश्रा, प्रदीप जैन,मनोहर मानिक पुरी, रामगोपाल साहू,पेयजल व्यवस्था नागेन्द्र शुक्ला, सुनील निर्मलकर, होरी लाल पटेल, मीडिया प्रभारी भरत निर्मलकर, देव वस्त्र प्रभारी सचिन भँशाली, के एस श्रीमाली, अंजोर निषाद,प्रचार प्रसार विकल गुप्ता, निकेश ठाकुर,नागेन्द्र शुक्ला, मोहन नाहटा,रवि ठाकुर, महेंद्र कोशल,ललित शर्मा ,माइक व लाइट कमल दागा, ललित निर्मलकर, ह्रदय साहू,सचिन भंसाली,कोशल साहू,कुलदीप साहू,घाट व्यवस्था पंकज ध्रुव, रवि ठाकुर मिलेश साहू ईश्वर जांगड़े आलोक सिन्हा आदि को दायित्व दिया गया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!