बालोद- रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा दुर्ग-दल्लीराजहरा-दुर्ग के मध्य चार व दल्लीराजहरा-केवटी के मध्य एक डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। इस सेक्शन में पहले से 08815 रायपुर-केवटी डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08816 केवटी-रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08824 दुर्ग- दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08818 केवटी-दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सुविधा यात्रियों को मिल रही है। इसी कड़ी में रायपुर रेल मंडल द्वारा पांच डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की अतिरिक्त सुविधा दी जा रही है। इन गाड़ियों में कोविड के सभी नियमो का कड़ाई से पालन करना होगा ।
ये गाडियां चलेंगी
गाड़ी संख्या 07817 दुर्ग-दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल 10 फरवरी से प्रतिदिन आगामी आदेश तक चलाई जाएगी, गाड़ी संख्या 07823दल्लीराजहरा-केवटी डेमू पैसेंजर स्पेशल 11 फरवरी से प्रतिदिन आगामी आदेश तक चलाई जाएगी,गाड़ी संख्या 07825 दल्लीराजहरा- दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल 11 फरवरी से प्रतिदिन आगामी आदेश तक चलाई जाएगी, गाड़ी संख्या 07827 दुर्ग-दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल 14 फरवरी से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार को आगामी आदेश तक चलाई जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 07826 दल्लीराजहरा-दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल 14 फरवरी से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार को आगामी आदेश तक चलाई जाएगी।
लोगों को मिलेगी राहत
उल्लेखनीय है कि कई दल्लीराजहरा से दुर्ग के बीच रोज सफर करते हैं, ऐसे में पांच डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की अतिरिक्त सुविधा मिलने से उन्हें राहत मिलेगी और वे अन्य वाहनों के भरोसे न रहकर इन ट्रेनों में आसानी से सफर कर सकते हैं। क्योंकि दल्लीराजहरा से दुर्ग के बीच कई स्टेशन पड़ते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में यात्री मौजूद रहते हैं।