अर्जुन हिरवानी के निधन पर साहू समाज की अपूर्ण क्षति
ग्रह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि अर्जुन हिरवानी के निधन से साहू समाज के लिए अपूर्ण क्षति है।हमारे समाज मे पहले बार साहू समाज का अध्यक्ष रहते हुए निधन हुआ है।गृहमंत्री ने कहा कि मैं 1993 में साहू समाज के सदस्य थे उस समय अर्जुन हिरवानी कांकेर में इंजीनियर थे।हिरवानी की व्यक्तित्व, आचरण और काम से छग में नाम रोशन किया है।अर्जुन हिरवानी ने मुख्यमंत्री भूपेश बधेल का बार प्रंशसा किया था। हिरवानी समाज के लोगो को जोड़ने का काम किया है।ऐसा उनका उद्देश्य रहा। समाजिक गतिविधि को सवारने के लिए तन मन से सहयोग करना पड़ता है तब जाकर सभव होता है।अर्जुन हिरवानी को मन से श्रध्दजलि अर्पित करता हु।उन्होंने हिरवानी के परिजनों से कहा की आप लोगो के साथ पूरा समाज खड़ा हुआ है जहाँ भी आवश्यकता होगी वहा हमारे समाज खड़ा है।
अर्जुन हिरवानी के साथ बहुत कम समय रही लेकिन दिल से जुड़ी
महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि बड़े भैया अर्जुन हिरवानी को श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित हुए है। हिरवानी जी के साथ बहुत कम समय रही लेकिन दिल से जुड़ी रही।राजनीति के क्षेत्र में दिशा निर्देश देते थे।हालांकि उनका और मेरा विधानसभा अलग अलग होने के बाद भी राजनीति के क्षेत्रों बात चीत होती थी। अनिला भेड़िया ने हिरवानी के पूरा परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने भगवान से प्राथना किया गया।इस शोकसभा में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री अनिला भेड़िया, विधायक संगीता सिन्हा सहित प्रदेश भार के साहू समाज के लोगों के साथ कई राज नेता भी मौजूद रहे है।