प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


सीएम शामिल हुये साहू समाज प्रदेश अध्यक्ष के शोक कार्यक्रम में..रेत से बने अर्जुन हिरवानी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिए श्रद्धांजलि

बालोद- मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बधेल गुरुर पहुचकर प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष स्वर्गीय अर्जुन हिरवानी के शोक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय अर्जुन हिरवानी की रेत से बनी चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रध्दजलि दी गई ।वही उनके परिजनों से मिलकर सवेदना व्यक्त किया । शोक सभा मे शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने कहा कि अर्जुन हिरवानी को श्रध्दजलि देने के लिए आज हम सब उपस्थित है। बहुत दुख के क्षण में उपस्थित हुआ हूं। विश्वास नही होता कि अर्जुन हिरवानी जी हम लोगो को छोड़कर चले गए। जिनके पिता का निधन हुआ है वही इस दुख को समझ सकते है।राजनीति, धार्मिक और सामाजिक के क्षेत्रों में इन्होंने सक्रिय भूमिका रही है । मुख्यमंत्री ने कहा कि अनेक बार अर्जुन हिरवानी के प्रदेश साहू संध के अध्यक्ष बनने के बाद मुलाकात होती रही और मंच में बैठक चर्चा करते थे।विधि के आगे नकमस्तक है । साहू समाज के अध्यक्ष रहते का निधन हुआ है।उनके विचार को ले जाने की जिम्मेदारी समाज के लोगो की है।तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजलि होगी।

अर्जुन हिरवानी के निधन पर साहू समाज की अपूर्ण क्षति

ग्रह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि अर्जुन हिरवानी के निधन से साहू समाज के लिए अपूर्ण क्षति है।हमारे समाज मे पहले बार साहू समाज का अध्यक्ष रहते हुए निधन हुआ है।गृहमंत्री ने कहा कि मैं 1993 में साहू समाज के सदस्य थे उस समय अर्जुन हिरवानी कांकेर में इंजीनियर थे।हिरवानी की व्यक्तित्व, आचरण और काम से छग में नाम रोशन किया है।अर्जुन हिरवानी ने मुख्यमंत्री भूपेश बधेल का बार प्रंशसा किया था। हिरवानी समाज के लोगो को जोड़ने का काम किया है।ऐसा उनका उद्देश्य रहा। समाजिक गतिविधि को सवारने के लिए तन मन से सहयोग करना पड़ता है तब जाकर सभव होता है।अर्जुन हिरवानी को मन से श्रध्दजलि अर्पित करता हु।उन्होंने हिरवानी के परिजनों से कहा की आप लोगो के साथ पूरा समाज खड़ा हुआ है जहाँ भी आवश्यकता होगी वहा हमारे समाज खड़ा है।

अर्जुन हिरवानी के साथ बहुत कम समय रही लेकिन दिल से जुड़ी

महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि बड़े भैया अर्जुन हिरवानी को श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित हुए है। हिरवानी जी के साथ बहुत कम समय रही लेकिन दिल से जुड़ी रही।राजनीति के क्षेत्र में दिशा निर्देश देते थे।हालांकि उनका और मेरा विधानसभा अलग अलग होने के बाद भी राजनीति के क्षेत्रों बात चीत होती थी। अनिला भेड़िया ने हिरवानी के पूरा परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने भगवान से प्राथना किया गया।इस शोकसभा में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री अनिला भेड़िया, विधायक संगीता सिन्हा सहित प्रदेश भार के साहू समाज के लोगों के साथ कई राज नेता भी मौजूद रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!