प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


अवैध रेत भंडारण खबर प्रकाशन पर खनिज विभाग ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति लेकिन जांच पर स्थानीय पार्षद व मौके पर मौजूद लोगों ने क्या कहा पढ़े पुरी खबर

 

बालोद – जिले में रेत अवैध भंडारण की खबर के बाद प्रशासन की टीम ने रविवार को कई जगहों पर पहुंच मौका निरीक्षण किया इस दौरान खनिज विभाग की टीम और राजस्व विभाग की टीम गंजपारा में रखे रेत का भी स्थल निरीक्षण किया हालांकि इस जगह का निरीक्षण उपरांत खनिज विभाग की टीम ने एक गिट्टी से भरे ट्रेक्टर को बालोद थाने के सुपुर्द भी किया था जिसके बाद मौके पर पंचनामा बनाकर रवाना हुए इस पंचनामा कार्यवाही में पहुंचे स्थानीय पार्षद पद्मिनी नन्हू साहू ने बताया कि वे कांग्रेस भवन के कार्यक्रम में पहुंचे थे लेकिन एक अज्ञात नम्बर से उन्हें बार बार काल आया और यह कहा गया कि हम लोग कलेक्ट्रेट से आये है आपके वार्ड में रेत के अवैध भंडारण की खबर पर जाँच कार्यवाही की जा रही कहते हुए 3 से 4 बार कॉल करके बुलाया और उनके द्वारा बनाये गए पंचनामा में उनसे हस्ताक्षर लिया गया वही पार्षद ने बताया कि उनके द्वारा हस्ताक्षर करने से मना भी किया गया लेकिन वार्ड की जनप्रतिनिधि होने का हवाला देकर उन्हें हस्ताक्षर करने कहा गया उन्होंने बताया कि पंचनामा में लिखा गया था की उक्त स्थल पर पड़े रेत ठेकेदारों द्वारा मकान निर्माण के लिए लाया गया था लेकिन चर्चा के दौरान पार्षद ने बताया कि विभागीय इस जांच में वे आना ही नही चाहती थी बार बार काल करके बुलाया गया

वही खनिज विभाग द्वारा मौके से गिट्टी परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को बालोद थाने में खड़ा कराया गया वही इस मामले की जानकारी को लेकर जिला खनिज अधिकारी को लगातार कॉल किया गया लेकिन खनिज अधिकारी द्वारा कॉल रिसीव नही किया गया खनिज विभाग द्वारा जिस ट्रैक्टर को बालोद थाने में खड़ा किया गया उस ट्रेक्टर के संबंध में विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में भी जिक्र नही किया गया जबकि मौके पर मौजूद एक निर्माण ठेकेदार ने बताया कि वहां पर उसके द्वारा भी मकान निर्माण को लेकर रेत इकठ्ठा किया गया था लेकिन मौके पर जब सुबह विभाग की टीम पहुंची तो उन्हें भी बुलाया गया और रेत के संदर्भ में पूछा गया जिसके बाद उनके द्वारा अपने रेत की रायल्टी पर्ची भी दिखाया गया जिसके बाद खनिज विभाग के एक अधिकारी द्वारा उन्हें उस रेत के सामने खड़े होने कहा लेकिन जब रेत मालिक ने पूछा क्यो खड़े होंगे तो खनिज विभाग के अधिकारी द्वारा कहा गया कि जब्ती कार्यवाही करेंगे और कल अखबार में आपकी फ़ोटो छपेगी जिसके बाद उक्त व्यक्ति के साथ कुछ कहासुनी होने के बाद उन्होंने अपनी फोटो खिंचवाने से मना कर दिया जिसके बाद मौके पर राजस्व व खनिज विभाग की टीम घंटो तक कार्यवाही में जुटी रही लेकिन शाम तक पूरा मामले में अवैध भंडारण नही होने की विज्ञप्ति जारी कर दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!