धमतरी……जिले में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है, हाथियों का झुंड इन दिनों जिले के अंतिम छोर टाईगर रिजर्व इलाके में घुटकेल के ढोरीन पारा में जबरदस्त तरीके से आतंक मचा रखा है…प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हाथियों की दल शुक्रवार को करीब 11 की संख्या में पहुँचे थे.. तो वहीँ बीते रात में एक हाथी पहुँच कर महादेव मरकाम के आशियाना को क्षतिग्रस्त कर दिया तो वहीँ किसान सुकदेव के द्वारा लगाये गए सब्जी और गन्ना के फसल को भी तबाह कर दिया…बताया कि जिस वक्त हाथी पहुँचा उस वक्त महादेव अपने घर में सोया था गनीमत रहा कि समय रहते वह अपना जान बचाकर भाग निकला नहीं तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी..
. इधर हाथियों की लगातार मौजूदगी से वनांचल वासियों में दहशत है… ग्रामीण जैसे तैसे आग जलाकर हाथियों को भगाने की कोशिश करते है …वहीँ इस मामले में मामले में एसडीओ टाईगर रिजर्व राकेश चौबे ने बताया कि क्षेत्र में एक शावक समेत 33 हाथियों की दल की मौजूदगी है….. रिसगांव ,सीतानदी और बिड़गुड़ी रेंज के टीम लगातार मॉनिटरिंग कर हाथियों पर नजर बनायी हुई है… हमारी टीम वैल्यूवेशन तैयार कर रही है प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा…