रायपुर- प्रदेश के कई जिलों में अवैध प्लाटिंग का कारोबार की खबरों के बीच राजधानी रायपुर के दलदल सिवनी दुबे कालोनी स्थित अभिनव वेलफेयर सोसायटी का संचालन गैर कानूनी ढंग से किया जा रहा है। शासन प्रशासन के नियमो को धज्जियां उड़ाते हुए सोसायटी का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। सोसायटी के अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष की मिलीभगत कर सोसायटी वालो के साथ धोखाधड़ी कर अभिनव वेलफेयर सोसायटी के नाम पर रेसिडेंस सोसायटी के संचालन कर रहे जो कानून की नजर गभीर अपराध माना जाता है ।सोसायटी का संचालन गैर कानूनी ढंग से शासन के नियमों के विपरीत धड़ल्ले से जारी है।शिकायत मिलने पर उप पंजीयक राजभान के पत्र के माध्यम से जानकारी दी है कि अभिनव वेलफेयर सोसायटी का पंजीयन जिस उद्देश्य से कराया गया है इसका पालन नहीं किया जा रहा है।
अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष सोसायटी वालो के साथ धोखाधड़ी कर वेलफेयर के नाम पर रेसिडेंस सोसायटी का कर रहे संचालन
सूत्रों के अनुसार अध्यक्ष हेमलाल वर्मा एवं छोषाध्यक्ष प्रभातकुमार के ऊपर यह आरोप है कि इन्होंने शासन व सोसायटी वालो के साथ धोखाधड़ी कर अभिनव वेलफेयर सोसायटी के नाम पर रेसीडेन्सी सोसायटी के कार्यों का संचालन कर रहे हैं जो कि कानून की नजरो में गंभीर अपराध माना जाता है। वेलफेयर सोसायटी केवल सेवा कार्यो के लिए संचालित की जाती है, वेलफेयर के नियम के अंतर्गत आप मेन्टेन्स कार्य आपातकाल मे निधि सामानों को किराये से देना किसी सदस्य के ऊपर जुर्माना लगाना आदि नहीं कर सकते हैं।
अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष षडयंत्र पूर्वक लाखो रुपये का कलेक्शन कर बेहिसाब कर रहे खर्च
सूत्रों के अनुसार दलदल सिवनी दुबे कालोनी स्थित अभिनव वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष षडयंत्र कर लाखों रुपयों का कलेक्शन कर खर्च किया जा रहा है।खानापूर्ति के लिए हिसाब बताया जाता है। इसी सोसायटी में रहने वाले कुछ सदस्यो से चर्चा की गई तो उन लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि अध्यन हेमलाल वर्मा एवं कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार सोसायटी मैनेजमेंट के नाम पर प्रति फ्लेट 1500/ एवं 1800 प्रति माह लेते हैं। इसके अलावा इन लोगों ने आपातकाल निधि के नाम पर प्रति फ्लेट 5000/ लेने का निर्णय किया है। सोसायटी के सामानों की सोसायटी के ही सदस्यों को किराये पर दिया जाता है। सोसायटी के लोगो ने अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष के खिलाफ जांच कर कार्यवाही करने की मांग उप पंजीयक से किया है। सदस्यों ने कहा कि यदि शासन के नियम के विरुद्ध सोसायटी का संचालन किया जा रहा है तो निश्चित ही दोषीयों के ऊपर कड़ी कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजने की मांग सोसायटी के लोगो ने पुलिस प्रशासन से किया है।
एसपी से मिलकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करेंगे सोसायटी के लोग
दलदल सिवनी दुबे कालोनी के कुछ प्रतिष्ठित लोगो ने शीध्र ही एसपी से मिलकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे और एफआईआर दर्ज कराने की बाते कही गई है। ज्ञात हो कि ऐसी गंभीर शिकायत सामने आने पर सबसे पहले सोसायटी की बिजली एवं पानी सप्लाई बंद करने का अधिकार शासन होता है। फिर जांच जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्यवाही कर उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा जाता है।