प्रदेश रूचि


*ब्रेकिंग : पड़ोसी जिला गरियाबंद में हुए मुठभेड़ के बाद धमतरी पुलिस भी चौकन्ने….. थाना प्रभारी, कैंपो को किया गया अलर्ट , SDOP मंयक रणसिंह बोले..!*

 

धमतरी….. धमतरी के पड़ोसी जिला गरियाबंद में नक्सली मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक कुल्हाड़ीघाट रेंज के देवडोंगर पहाड़ी पर आज तड़के ये मुठभेड़ हुई है। जिसमें एसटीएफ का एक जवान घायल हो गया जिसका नाम युवराज सागर बताया जा रहा है। जिसे उपचार के लिए मैनपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था…जिसके बाद इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर शिफ्ट किया गया ….. हालाकिं उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। एसटीएफ एसपी विजय पांडे ने बताया नक्सली 15 से 20 की संख्या में थे जो घने जंगल का फायदा उठाकर उड़ीसा की ओर भागने में सफल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने सर्चिंग तेज कर दी है…..इधर पड़ोसी जिला गरियाबंद में हुए मुठभेड़ के बाद धमतरी पुलिस भी अलर्ट हो गयी है…और सर्चिंग तेज कर दी है,नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह बताया कि सभी थाना प्रभारी और कैम्पों को अलर्ट किया गया ,जवान लगातार सर्चिंग कर रहे है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!