प्रदेश रूचि


3 जनवरी से बालोद जिले के 50 हजार से अधिक बच्चो का टीकाकरण हो जाएगा प्रारंभ.. तो हेल्थवर्कर और बुजुर्गों को इसी माह से लगेगा बूस्टर डोज..आपके क्षेत्र में कहां कहां बनाया गया सेंटर

बालोद-बालोद जिले में नए साल की शुरुआत के साथ छोटे बच्चों के वैक्सिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।जिले में भी 15 से 18 साल के 50 हजार से अधिक बच्चों के टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी गई है।जिले में वेक्सिनेशन के लिए 104 सेंटर बनाए गए है।तो बालोद जिले में एक जनवरी से बच्चों का कोविन एप पर पंजीयन  प्रारंभ हो चुकी है । वहीं तीन जनवरी से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरु हो जाएगा।

50 हजार से अधिक बच्चों को लगेगा वैक्सीन

दरअसल कोरोना से बचाव के लिए जिले में 15 से 18 वर्ष के 50 हजार 500 बच्चों को तीन जनवरी से टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए पात्र लाभार्थी एक जनवरी से कोविन एप पर अपना पंजीयन करा सकते हैं या सीधे वैक्सिनेशन सेंटर में पर्ची भरकर वैक्सीन लगा सकते हैं। कोरोना टीकाकरण अधिकारी एसके सोनी ने बताया कि सभी जिलों के टीकाकरण अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। तीन जनवरी को वैक्सिनेशन प्रारंभ हो जाएगा।

10 जनवरी से हेल्थवर्करो 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को लगेगी बूस्टरडोज

इसके साथ 10 जनवरी को हेल्थवर्कर और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज दिया जाएगा. इन लाभार्थियों को केवल को -वैक्सीन ही लगाया जाएगा।

बालोद ब्लाक में कहा कहा लगेगी वेक्सीन

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसके सोनी ने बताया कि बालोद विकासखंड अंतर्गत टाउन हॉल बालोद, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयापारा बालोद, शास. उच्च. माध्य. विद्यालय ज. सांकरा, कोहंगाटोला, जुंगेरा, अमलीडीह, कन्नेवाड़ा, करहीभदर, जमरूवा, बरही, हर्राठेमा, लाटाबोड़, बघमरा, नेवारीकला, बेलमाण्ड, निपानी, पोण्डी, खपरी व शास. उच्च. माध्य. विद्यालय लिमोरा में टीकाकरण किया जाएगा।

डोंडी ब्लाक

विकासखंड डौंडी में शास. आदर्श उच्च माध्य. विद्यालय डौंडी, शास. बालक उच्च. माध्य. विद्यालय डौंडी, शास. उच्च माध्य. विद्यालय गुदुम, बम्हनी, मरकाटोला, खैरवाही, कामता, बोरगांव, कुमुड़कट्टा, कोटागांव, चिखली, साल्हे, आमाडुला, सुरडोंगर, कुंआगोंदी, शास. कन्या

गुरुर ब्लॉक

विकासखंड गुरूर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरमरीकला, शास. उच्च माध्य. विद्यालय बोहारा, शास. उच्च माध्य. विद्यालय पुरूर, अरमरीकला, कनेरी, धनेली, पलारी, धनेली, शास. कन्या उच्च. माध्य. विद्यालय कनेरी, शास. कन्या उच्च माध्य. विद्यालय पलारी, शास. कन्या उच्च माध्य. विद्यालय पुरूर व शास. कन्या उच्च. माध्य. विद्यालय बोहारा में कोवैक्सीन से टीकाकरण किया जाएगा।उच्च माध्य. विद्यालय घोटिया, शास. उच्च. माध्य. विद्यालय घोटिया, भर्रीटोला, पटेली, बेलोदा, मंगलतराई, बिटाल, कोण्डेकसा, चिखलाकसा, पथराटोला, भैंसबोड़, गुजरा, खल्लारी, कुसुमकसा, चिपरा व शास. उच्च. माध्य. विद्यालय नया बाजार दल्लीराजहरा में टीका लगेगा।

डोंडीलोहारा ब्लाक

विकासखंड डौंडीलोहारा में शास. बालक उच्च माध्य. विद्यालय डौंडीलोहारा, शास. उच्च. माध्य. विद्यालय कोटेरा, दुधली, भरदा (लो), सुरेगांव, घीना, जेवरतला (रोड), सीबी नवागांव, पिनकापार, देवरी, रानाखुज्जी, खेरथाबाजार, अछोली, संजारी, मंगचुवा, रेंगाडबरी, अरजपुरी व शास. उच्च माध्य. विद्यालय भंवरमरा में टीकाकरण किया जाएगा।

गुंडरदेही ब्लाक

विकासखण्ड गुंडरदेही में शास. उच्च माध्य. विद्यालय गुंडरदेही, कचान्दुर, चिचलगोंदी, सिकोसा, राहुद, गुरेदा, शास. भारती उच्च माध्य. विद्यालय अर्जुन्दा, शास. कन्या उच्च माध्य. विद्यालय अर्जुन्दा, शास. आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल अर्जुन्दा, शास. उच्च. माध्य. विद्यालय कलंगपुर, मोखा, भांठागांव आर, माहुद बी, बेलौदी, नेहरू उच्च. माध्य. शाला भांठागांव बी, शास. उच्च. माध्य. विद्यालय कोटगांव, कमरौद, डुण्डेरा व शास. उच्च माध्य. विद्यालय कांदुल में कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!