प्रदेश रूचि

भगवान महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा.. नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित ये लोग हुए शामिलहनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर महाकाल कांवड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी एक पदयात्रा.. बेटियो की सुरक्षा और प्रकृति दोहन को रोकने निकाली जाएगी ये यात्रासार्वजनिक शौचालय में पिछले 25 दिनो से लटका है ताला…विधायक प्रतिनिधि ने उठाए सवालपीएम मोदी के आह्वान पर अनेकों देश में हुआ सामूहिक नवकार मंत्र..यहां पर जैन समाज ने पीएम का जताया आभारकार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बोले भाजपा जिलाध्यक्ष..वर्षो की लंबी यात्रा के बाद भाजपा विश्व का नं.01 पार्टी….और यहां बूथ अध्यक्ष बन सकता है पीएम…


*तेलंगाना, महाराष्ट्र सहित कई जिलो में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अर्तराज्यीय गिरोह के अपचारी बालक सहित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

बालोद-तीन राज्यों में मोबाईल ,मोटरसायकल लूट करने वाले अर्तराज्यीय गिरोह के अपचारी बालक सहित एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जिला पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर. पोर्ते के निर्देशन मे तथा नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के पर्यवेक्षण ,साइबर सेल प्रभारी बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर व थाना प्रभारी मंगचुवा दिलीप नाग के नेतृत्व में लूट के मोबाईल व मोटरसायकल सहित 1 अपचारी बालक व 1
आरोपी को गिरफ्तार किया गया है

।मामले मे पुलिस ने बताया की मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना मंगचुवा के ग्राम कर्रेगांव में 2 आदमी चोरी का सामान बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे है । सूचना पर तत्काल सायबर सेल टीम बालोद व थाना मंगचुवा के स्टाफ के द्वारा अज्ञात आरोपियो को घेरा बंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ करने पर 1 आरोपी अपना नाम महेष्वर उमरे पिता स्व पिग्या उमरे पता- ग्राम बिचारपुर थाना चिल्हाटी जिला राजनांदगांव बताया और 1 विधि से संघर्षरत बालक है दोनो के कब्जे से 1 नग मोटर सायकल और 8 नग मोबाईल फोन बरामद कर थाना मंगचुवा में धारा-41(1$4) जा.फौ 379 भादवि के तहत कार्यवाही किया गया

। आरोपी द्वारा बताया गया की दोनो एक और मित्र भरत कोसा पिता अनिल कोसा ग्राम बिचारपुर थाना चिल्हाटी जिला राजनांदगांव के साथ मिलकर जिला दुर्ग ,बालोद व तेंलगाना महाराष्ट्र में कई लूट की घटना को अंजाम दिये है। उक्त प्रकरण में आरोपी से पूछताछ जारी है अन्य कई मामले का पता लगाया जा रहा है। महेष्वर उमरे पिता स्व. पिज्ञाराम उमरे उम्र 29 वर्ष ग्राम बिचारपुर थाना चिल्हाटी जिला राजनांदगांव (छ.ग.), विधि से संघर्षरत बालक जिसे 29 दिसम्बर को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

 

उक्त प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी में साइबर सेल प्रभारी बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर, थाना प्रभारी मंगचुवा दिलीप नाग, सउनि देवचंद मंडावी ,प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक विपिन कुमार गुप्ता ,आरक्षक पूरन प्रसाद देंवागन ,आरक्षक संदीप यादव की प्रमुख भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!