शाम होते ही खटारा में छलकती है जाम
जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते बसे पूरी तरह से बंद हो गई थी तब से लेकर आज तक गुरुदेव ट्रेवल्स की खटारा बस सीजी 04-1091 बस स्टैंड में खड़ी है।जिसका उपयोग शराबियों द्वारा किया जा रहा है। नए बस स्टैंड मे शाम होने के बाद यहां लोगों की आवाजाही नहीं के बारबर होती है। नए बस स्टैंड के सूनेपन का फायदा उठाकर शराबियों ने खटारा बस को ही शराब का अड्डा बना लिया है। शराब पीने वालों के लिए सुविधाजनक स्थान बना हुआ है। शराब सेवन के बाद खाली बोतलें और डिस्पोजल को बस में ही छोड़ देते है तथा कुछ शरारती तत्व के शराबी खाली बोतल को बस स्टैंड परिसर में फेंक देते है जिसका कांच का टुकड़ा इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ है। बस स्टैंड परिसर में शराब की बोतलें व डिस्पोजल फेंके जाने से गंदगी फैलती है।