बालोद- बालोद जिले भर के पिछडा वर्ग से जुड़े लोगों ने आज अपनी शक्ति प्रदर्शन करते हुए आम सभा का आयोजन किया और अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली….जिसमे ओबीसी वर्ग आरक्षण 27 फीसदी किए जाने व पिछड़ा वर्ग की मूलभूत मांगो को पूरी करने की मांग को लेकर ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व पिछड़ा वर्ग के राष्टीय अध्यक्ष के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा…इस दौरान बालोद जिले के सैकड़ों महिलाएं व पुरुष भी इस महासभा में शामिल हुए….वहीं राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति देकर उनकी ताकत को बढाई । ओबीसी आरक्षण को लेकर स्पष्ट रूप से कहा कि यह हमारा अधिकार है और अधिकार लेकर ही रहेंगे। पिछले कई वर्षों से जनगणना नहीं हुई हैं। 27 फीसद आरक्षण ओबीसी वर्ग को दिया जाना चाहिए।छत्तीसगढ़ में लंबित 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को शीघ्र लागू करने व रास्ट्रीय जनगणना वर्ष 2021 के जनगणना में पिछडा वर्ग कालम जोडने सहित अन्य मांगों को लेकर ओबीसी महासभा द्वारा बुधवार को नगर मे विशाल रैली निकाली गई। ओबीसी महासभा बालोद जिला द्वारा सरदार पटेल मैदान से निकालकर धड़ी चौक, पुराना बस स्टेंड, सदर रोड, हलधर चौक, बाबा रामदेव चौक, मरारपारा, इंदिरा चौक, जयस्तंभ चौक से होते हुए सरदार पटेल मैदान पहुचकर सभा के रूप मे तबदील हुई।
अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत सभी जाति सामाजिक,आर्थिक व राजनीतिक रूप से पिछड़े
ओबीसी महासभा के वक्ताओं ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत की सभी जाति जो सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक रूप से दलित, पिछडे व शोषित हैं, जिन्हें संविधान में वर्णित प्रावधानों के तहत विभिन्न प्रकार के आरक्षण दिये गये है, जो न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि पूरे भारत देश में सुचारू रूप से लागू नहीं हो पाया है। जिसके संपूर्ण ओबीसी समाज शोषित, दलित व अपने विकास के हर क्षेत्र में पिछडे है। जिनके विकास के लिए ओबीसी महासभा ईकाई डोंडी की ओर से 12 सूत्रीय मांगे शामिल है।
संख्या के अनुपात में ओबीसी के लिए विधानसभा में आरक्षित की जाए 47 सीटे
12 सूत्रीय मांगों में प्रमुख से राष्ट्रीय जनगणना 2021 के जनगणना फामेंट के कॉलम ने 13 में ओबीसी के लिए मण्डल आयोग और महाजन आयोग की अनुशंसाओं को पूर्णत लागू किया जाए।छत्तीसगढ़ में लंबित 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण शीघ्र लागू किया जाए एवं संख्या के अनुपात में ओबीसी के लिए विधानसभा में 47 सीट एवं लोकसभा में 953 सीटें आरक्षित की जाए। ओबीसी समाज की जनगणना घोषित कर विधायिका, न्यायपालिका कार्यपालिका एवं निजी क्षेत्रों में संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व (आरक्षण) सुनिश्चित किया जाए तथा ओबीसी वर्ग के लिए पृथक से विभाग का किया जाए। यह कि अनुसूचित जनजातीय क्षेत्रों में अन्य पिछडा वर्ग की संख्या के आधार पर उस क्षेत्र में वर्ग को आरक्षण देते हुए पंच, सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य के पद पर प्रतिनिधित्व का अवसर दिया जाए।केन्द्र और राज्य के सरकारी विभागों में ओबीसी के रिक्त पदों को ओबीसी छात्र-छात्राओं के किमिलेयर शत प्रतिशत की जाये। तहसील स्तर पर 500 छात्राओं के लिए सर्व सुविधायुक्त छात्रावास की व्यवस्था की जाए एवं प्रतियोगी परीक्षाओं पीएससी एवं यूपीएससी की तैयारी हेतु विशेष प्रावधान, राजधानी रायपुर एवं नई दिल्ली में विशेष छुट के साथ कोचिंग प्रदान की जाए।ओबीसी छात्र छात्राओं को एसटी/ एससी की तर्ज पर नोकरी आवेदन की फीस में छूट तथा आवागमन हेतु रेलवे भत्ता सहित अन्य सुविधा प्रदान किया जाए।एक समान निःशुल्क शिक्षा व स्वास्थ्य की व्यवस्था लागू की जाए।पिछड़ा वर्ग समाज को पेशा कानून व एंट्री सिटी एक्ट के दायरे में लाया जाए।पिछड़ी जातियों में आपसी मेल मिलाप भाईचारा व सामंजस्य के साथ सामाजिक ,आर्थिक,राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित किया जाए।ओबीसी महासभा की उपरोक्त मूलभूत आवश्यकताओं ,अधिकारो व मांगो पर गभीरतापूर्वक विचार कर सभी मांगो को पूरी करने की मांग शासन प्रशासन से किया है ।
ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
ओबीसी महासभा के दौरान प्रमुख रूप से साहू समाज के जिलाध्यक्ष सोमन साहू तहसील अध्यक्ष गण तो रण लाल साहू राम स्वरूप साहू रामदयाल गंजीर कृष्णा साहू सर्व कुर्मी समाज से श्री सुरेंद्र देशमुख वाय के देशमुख मोतीलाल चंद्राकर यादव समाज के जितेंद्र यादव चंद्रहास यादव धनकर समाज के लक्ष्मी नारायण धनकर जीवन धनकर संतोष धनकर निर्मलकर समाज से जिलाध्यक्ष भीमसेन निर्मलकर सेन समाज से जगन कौशिक जिलाध्यक्ष पुनीत सेन प्रदेश महासचिव पटेल समाज से राजेंद्र नायक प्रदेश अध्यक्ष सुनील पटेल पुरुषोत्तम पटेल यज्ञ देव पटेल उदयराम पटेल निषाद समाज से कुंवर निषाद जिला अध्यक्ष राजेंद्र निषाद गोपी निषाद देवांगन समाज से जिलाध्यक्ष केदार देवांगन वेद लाल देवांगन पंचू राम देवांगन डोमन देवांगन सिन्हा समाज से डॉ.विशंभर सिन्हा बया समाज से दुष्यंत सिन्हा जिलाध्यक्ष , मुकुंद पटेल रामरतन अग्रवाल सोनी समाज से राजेश सोनी राज सोनी संजय सोनी राजभर समाज से रामजतन भारद्वाज मानिकपुरी समाज से रामदास ईश्वरदास सहित बड़ी सख्या में जिले भर के पिछड़ा वर्ग की महिलाएं व पुरुष शामिल रहे।