प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


नए सत्र के धान खरीदी के बीच फिर सामने आया मालीघोरी धान संग्रहण केंद्र में धान परिवहन में गड़बड़ी का मामला..जांच में पहुंचे प्रशासन की टीम

बालोद। इस सीजन में समर्थन मूल्य पर जिले के 138 केंद्रों में 151055.48 टन धान खरीदी हो चुकी है। लेकिन परिवहन की रफ्तार धीमी है। इसी का नतीजा है कि 16806.36 टन धान का उठाव यानी परिवहन ही हो पाया है। 90 प्रतिशत से ज्यादा धान का उठाव होना बाकी है। उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की तुलना में उठाव यानी परिवहन नहीं हो पा रहा है। जिसे विभागीय अफसर भी स्वीकार कर रहे है। हर बार ऐसी ही स्थिति बनती है। आखिर हर साल ऐसी स्थिति क्यों बनती है, इसको लेकर जब पड़ताल की गई तो कई तथ्य सामने आए। सच्चाई यह सामने आई कि मालीघोरी के धान संग्रहण केंद्र से पिछले साल खरीदे गए धान का उठाव अभी तक नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि 4680 कट्टा सरना धान अभी भी जाम पड़ा है। जबकि मौके पर रिस्टेक कर रखे गए धान को देखकर सहज अंदाज लगाया जा सकता है कि उससे कही ज्यादा धान मालीघोरी के संग्रहण केंद्र में मौजूद है। सबसे बड़ी बात यह है कि केंद्र से सिर्फ सरना धान का उठाव शेष है, जबकि केंद्र मे पतला धान भी मौजूद है।

उठाव की रफ्तार धीमी

वहीं दूसरी ओर इस सीजन के धान की खरीदी प्रारम्भ हो चुकी है। इस साल किसानों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और ऐसे में उठाव की रफ्तार धीमी रही, तो धान को सुरक्षित रखने के लिए जगह की कमी होगी। इधर, अधिकारियों का कहना है कि मालीघोरी संग्रहण केंद्र में रखे पुराने धान का जल्द ही उठाव कर लिया जायेगा।

● मिलर्स ने नही किया उठाव इसलिए धान जाम ●

ज़िलें में धान रखने के लिए 4 संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं। जहां समितियों से धान लाकर रखा जाता है और इन्हीं संग्रहण केंद्रों से मिलिंग के लिए धान भेजा जाता है। वर्तमान में मालीघोरी संग्रहण केंद्र में पिछले साल का धान रखा हुआ है, जिसका उठाव नहीं हो सका है। केंद्र प्रभारी का कहना है कि तिगाला मालीघोरी, जय बजरंग बालोद, पद्मा राइस मिल राजनांदगांव और अरिहंत खपरी के मिलर्स द्वारा जारी डीओ के हिसाब से धान का उठाव नही किया है इसलिए केंद्र में धान जाम पड़ा हुआ है।

 

● जांच में पहुंचे नोडल अधिकारी और डीएमओ ●

संग्रहण केंद्र में पतला धान होने की शिकायतों के बाद मंगलवार जांच में धान खरीदी व मिलिंग के नोडल अधिकारी अभिषेक दीवान और डीएमओ राहुल अन्द्रस्कर मालीघोरी के संग्रहण केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने धान का सेम्पल लिया है।

क्या कहते है अधिकारी 

 

मामले पर जहां नोडल अधिकारी ने मामले की जांच करवाने की बात कही वही मौके पर पहुंचे राहुल अन्द्रस्कर जिला विपणन अधिकारी  ने कहा पिछले सीजन के शेष धान का निराकरण जारी है। कुछ शिकायत आई थी कि केंद्र में पतला धान है उसी के जांच में आए है। सरना धान का डीओ जारी हुआ है। जांच के बाद सब स्पष्ट हो जाएगा 

नए सत्र के धान खरीदी शुरू होने के बाद आये पुराने धान उठाव व मोटे धान के डीओ में पतले धान परिवहन मामला ने जिले के अन्य संग्रहण केंद्रों के धान उठाव पर सवाल खड़े कर दिया है आपको बतादे यह कोई नया मामला नही था इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके है लेकिन देखना होगा अब इस मामले की जांच रिपोर्ट क्या कहती है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!