बालोद- सोमवार को शाम 5 बजे नगर के दल्ली चौक के पास एक निजी टेलीकॉम कंपनी का अंडर ग्राउंड केबल डाल रही मशीन से पाइप लाईन फूटने से नगर के वार्ड क्रं .11,13 और 14 तक पेयजल आपूर्ति बंधित हो गया है।पाइप लाइन फूटने हजारों लीटर पानी सड़क में बह गया।वही दल्ली चौक स्थित दुकान में पानी भर गया था। वार्डवासियों में पेयजल के लिए हाहाकार मच गया। पाइप लाइन फूटने की जानकारी मिलते ही जल विभाग के सभापति योगराज भारती,जल विभाग प्रभारी निर्देश योगी दल्ली चौक में पहुचकर पाइप लाइन मरमत के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। जिसके बाद पाइप लाइन मरम्मत कार्य किया जा रहा है। जल विभाग प्रभारी निर्देश योगी ने तीनों वार्डो में टैंकर के माध्यम से जल आपूर्ति करने की बाते कही जा रही है।
तीन वार्डो में बंधित रहा पेयजल
जानकारी के अनुसार रिलायंस जियो कम्पनी का अंडर ग्राउंड केबल डाल रही एचडीडी माईक्रो ट्रंचिंग मशीन से दल्ली चौक स्थित पेयजल वितरण करने वाली पाईप लाईन फूट गई है, जिसके कारण 11,13 व वार्ड नंबर 14 में पानी की आपूर्ति नही हो पाई। पेय जल प्राप्त नहीं होने पर वार्डवासियों में नाराजगी देखी गई, वही पालिका द्वारा टैंकर से पानी आपुर्ति करने की बाते कही जा रही है। रिलायंस जियो कम्पनी एवं नगर पालिका के जिम्मेदार लोगों को नगर में बिछे पाईप लाईनों की सही जानकारी लेकर अंडर ग्राउंड केबल बिछाने का कार्य किया जाना चाहिए, लेकिन रिलायंस जियो कम्पनी को नगरवासियों की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है।