बालोद- सेवा सहकारी समिति मेढ़की में संचालक मंडल के लिए चुनाव के लिए 5 प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह 25 प्रत्याशियों का आबंटन किया गया। जिसको लेकर शनिवार को दोपहर में सेवा सहकारी समिति मेढ़की में प्रत्याशियों का नाम व चुनाव चिन्ह चस्पा दिया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर रामशरण देशमुख ने बताया कि संचालक मंडल के चुनाव के लिए 30 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया गया था।शनिवार को 5 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस लिया है। सेवा सहकारी समिति मेढ़की के 11 संचालक मंडल के चुनाव के लिए 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे है।श्री देशमुख ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग से 04 संचालन मंडल के लिए 11 प्रत्याशियों में कामता प्रसाद दूरदर्शन, गोपाल मछली छाप, जागेश्वर मृग छाप, तुलसीराम कुआ छाप, दीनबंधु पप्प हैंड छाप, पुरुषोत्तम टेलीफोन छाप, महेश कुमार मोटर कार छाप, लक्ष्मण मोटरसाइकिल छाप, लीलाराम वायुयान छाप, शिवकुमार रेल इंजन छाप, हेमलाल नाव छाप।अनुसूचित जनजाति वर्ग में 01 पद जिसमे 2 प्रत्यासी मूलचंद वृक्ष छाप ,सालिकराम पुरस्तक छाप ।सामान्य आरक्षित महिला वर्ग के 2 पद के लिए 4 प्रत्याशियों में उत्तरा बाई कुर्सी छाप, अंजनी चोपड़ी छाप, जागेश्वरी पक्षी छाप, पूना बाई माचिस छाप।सामान्य वर्ग के 4 पद के लिए 8 प्रत्याशियों में अर्जुनराम पुष्प छाप, ओमप्रकाश बैल छाप, गणेशलाल तलवार छाप, जयराम दो पत्ते छाप, नारायण तराजू छाप, भूषण लाल संदूक छाप, लोरेस शेर छाप व दुलेश्वर बैलगाड़ी छाप चिन्ह आबंटित हुआ है।
संचालक मंडल के लिए 4 दिसबर को होगा मतदान
मतदान 4 दिसंबर को 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक शासकीय प्राथमिक स्कूल मेढ़की में होगा। मतदान के बाद वोटो की गिनती की जाएगी।सेवा सहकारी समिति मेढ़की में बधमरा,ओरमा, खरथुली,भोथली के 1169 मतदाता है जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। प्राथमिक शाला मेढ़की में दो बूथ बनाया जाएगा । चुनाव चिन्ह आबंटन होने के साथ प्रत्याशियों ने किसानों से सपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है।काग्रेस और भाजपा के स्थानीय नेताओ ने अपने अपने समर्थित प्रत्याशियों को जिताने के लिए किसानों से जनसपंर्क प्रारभ कर दिए है।