कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में जिले में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत पात्र नागरिकों को टीकाकृत करने 30 नवंबर तक ‘हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है।जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एसके सोनी ने बताया कि कोई भी पात्र व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न हो, इसके लिए हर घर दस्तक दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने ग्राम स्तर पर टीम बनाकर घर-घर दस्तक दे रही है। टीम में सुपरवाइजर, ग्रामीण रखा गया है। पटवारी पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, कोटवार,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, रेडक्रॉस, एनएसएस व स्काउट गाइड का भी सहयोग लिया जा रहा है।
टीम घर-घर सम्पर्क कर ऐसे लोगों को चिन्हांकित कर प्रेरित कर टीकाकरण केंद्र में भेजेगी, जिन्होंने किसी वजह से कोविड टीका का एक भी डोज नहीं लगवाया है। जिले में 5,99,790 लक्ष्य के विरूद्ध 5,84,132 (97 प्रतिशत) लोगों को प्रथम डोज लगाया जा चुका है। वहीं 3,05,560 (51 प्रतिशत) लोगों को द्वितीय डोज का टीका लगाया जा चुका है। बाकी को प्रेरित करेंगे।