प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


पुरुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी… कार की डिक्की से 22 किलो गांजा किये जब्त

बालोद-जिले के पुरुर थाना के उप निरीक्षक शिशिर पांडेय को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस ने एनएच 30 में सड़क में वाहनों की चेकिंग के दौरान पुरुर टोल प्लाजा में बीती रात को 12 बजे एक फोर्ड फ्यूजन कार की डिग्गी से 22 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया है।गांजे की कीमती 2 लाख 25 हजार रुपये व कार सहित कुल 4 लाख 76 हजार 200 रुपये को पुलिस ने जब्त किया है। वही पुलिस को देखकर आरोपी फॉर्च्यूनर कार को छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985,20 ( बी) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।फोर्ट फॉर्च्यूनर वाहन के आरसी बुक पर वाहन मालिक विजय कुमार केला व बीमा सबंधी कागजात में रायपुर निवासी हिमांशु डुकरे का नाम पाया गया है। पुलिस ने बताया कि टोल प्लाजा पहुंचकर एनएच 30 रोड पर लगाकर वाहनो की चेकिंग की जा रही थी , उसी दौरान वाहन फोर्ड फ्युजन CG 04 HA 9097 के चालक एवं साथी अपने वाहन को MCP के पहले कुछ दुरी पर खड़ा कर पुलिस को देखकर वाहन को छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे , अंधेरा होने से वाहन चालक एवं उनका साथी जंगल की तरफ भागने में कामयाब हो गये , जिसके बाद पुलिस की टीम ने पिछा किया गया लेकिन आरोपी भाग निकले। पुलिस ने उक्त वाहन के पास जाकर चेक करने पर फोर्ड फ्युजन कार क्र CG 04 HA 9097 में अवैध मादक पदार्थ गांजा होने के संदेह पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सूचना प्रतिवेदन एवं बिना वारंट तलाशी प्रतिवेदन तैयार कर जरिये आर0 64 गुणेश यदु को कर्त्तव्य प्रमाण पत्र देकर बालोद रवाना किया गया एवं आरोपी चालक एवं साथी के पता तालाश हेतु दो टीम बनाकर पुलिस टीम को पता तालाश करने रवाना किया गया।

कार की डिग्गी में मिले 22 किलो 500 ग्राम गांजा

पुलिस ने बताया कि उक्त वाहन के चालक एवं साथीयों का पता नहीं चलने पर वापस आने के बाद गवाहो के समक्ष फोर्ड फ्युजन सिल्वर कार क्र CG 04 HA 9097 की तलाशी हेतु पंचनामा तैयार कर उक्त कार की तलाशी लेने पर कार के पीछे डिक्की में स्टेपनी रखने की जगह में 13 पैकेट मध्यम आकार के खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया बाद गवाहो के समक्ष उक्त सभी पैकेटो को फाड़कर थोड़ा थोड़ा निकालकर रगड़कर सुंघ कर जलाकर देखा गया जो मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया ।

फोर्ड फ्यूजन कार के आरसी बुक में वाहन मालिक रायपुर निवासी विजय केला व बीमा में हिमांशु डुकरे का नाम

पुलिस ने बताया कि फोर्ड फ्युजन सिल्वर कलर का कार क्र CG 04 HA 9097 कीमती 2,50,000 रूपये 2. वाहन का आरसी बुक जिस पर वाहन मालिक का नाम विजय कुमार केला लेख है बीमा संबंधी कागजात जिसमें वाहन मालिक का नाम हिमांशु डुकरे निवासी रायपुर लेख है 3. एक नोकिया की पेड मोबाईल किमती 500 रू 4. LYF jio कंपनी का की पेड मोबाईल 700 रू 5. एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में भरे कुल 22.500 किलो ग्राम नमी युक्त मादक पदार्थ गांजा सेम्पल सहित 2,25,000 रू एवं एक बोरी में 580 ग्राम खाकी रंग का उपयोग हुआ टेप व पालिथीन कुल कीमती 4,76,200 रूपये जप्त कर कब्जे में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!