बालोद- जिला मुख्यालय के गंगा मैया दुग्ध उत्पादक एव प्रसंस्करण सहकारी मर्यदित समिति के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जिसमें अध्यक्ष कुर्सी बचाने में नाकाम रहे।अध्यक्ष कमलेश गौतम को करारी हार का सामना करना पड़ा।समिति में 10 सदस्यों में अध्यक्ष को केवल एक ही मत मिला और अविश्वास में 9 मत पड़े।
जानकारी के अनुसार गंगा मैया दुग्ध समिति का विवादों से नाता रहा है। अध्यक्ष कमलेश गौतम के कार्यप्रणाली के खिलाफ सदस्यों की नाराजगी पिछले लंबे समय से चला आ रही थी।जिसके कारण सदस्यों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लॉकर अध्यक्ष की कुर्सी से हटा दिया है।सदस्यों ने बताया कि चुनाव नही की जाएगी अगले अध्यक्ष की नियुक्ति सर्वसम्मति से किया जाएगा।तिथि होने के बाद बैठक किया जाएगा अविश्वास प्रस्ताव में शामिल उपाध्यक्ष अनिल मंत्री, कार्यकारणी सदस्य आमित देशमुख,रेणुका नंदन यादव,रमेश तुवानी, कमलेश चौधरी ,मदन साहू,श्रीमती रश्मि टुवानी, श्रीमती लोकेश्वरी साहू,प्रशांत चन्द्राकर उपस्थित थे।