प्रदेश रूचि


धान बोनस की तीसरी क़िस्त निकालने किसानों भीड़ उमड़ी बैंकों में…भीड़ को सँभालने बैंकों के छूट रहे पसीने…मामले पर क्या कहते है किसान

बालोद- मंगलवार को किसानों की भीड़ जिला सहकारी बैंक में उमड़ पड़ी।जिले में समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले 1 लाख 27 हजार 276 किसानों के खाते में राजीव गांधी न्यास योजना के तहत बोनस की रकम 84 करोड़ 98 लाख 75 हजार रुपये खाते में आते ही रकम निकालने की यह भीड़ रही। संक्रमण के खतरे के बीच रकम निकालने पहुंचे किसान शारीरिक दूरी को दरकिनार कर काउंटर में खड़े नजर आए। जिला सहकारी बैंक में भुगतान के लिए एक काउंटर होने से किसानों की समस्या और बढ़ गई। बैंक प्रबंधन ने भीड़ नियंत्रित करने टोकन व्यवस्था लागू की है, लेकिन किसानों की संख्या अधिक होने से यह व्यवस्था भी फेल नजर आई।ज्ञात हो कि छतीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस पर सोमवार को मुख्यमंत्री ने जिले में समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों के खाते में राजीव गांधी न्याय योजना के तहत बोनस की अंतर राशि की तीसरी किस्त ट्रांसफर की है। धान की कटाई और मिंजाई में लगे अन्नदाताओं को ऐन धनतेरस पर्व से पहले राज्य सरकार ने राजीव गांधी न्याय योजना की तीसरी किश्त जारी कर दी है। तीसरी किश्त की यह राशि किसानों को दीपावली पर्व से पहले काफी राहत दी है। क्योंकि वर्तमान में किसान अपने फसल की कटाई और मिंजाई में व्यस्त है। कुछ किसान समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू नहीं होने के कारण मंडियों में अपनी उपज बेच रहे हैं। जिससे वो दिवाली मना सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!