प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


कवर्धा मामले में विश्व हिंदू परिषद का महाधरना प्रदर्शन में सरकार पर जमकर बरसे हिन्दू नेता …कबीरधाम बचाने चलाएंगे ये अभियान

बालोद- कवर्धा में एक वर्ग विशेष द्वारा हाल ही में किए गए भगवा ध्वज के अपमान व हिंदू समाज के लोगों के खिलाफ एकतरफा कार्यवाही करने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद जिला बालोद द्वारा मंगलवार को स्थानीय टेक्सी स्टैंड में जन आक्रोश महाधरना का आयोजन किया गया है। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जय जय श्रीराम के जयधोष के साथ रैली की शक्ल में तहसील कार्यलय पहुचकर कवर्धा में 3 व 5 अक्टूबर को धटित धटना के सबंध में राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम रामसिंग ठाकुर को सौपा गया। मांगे पूरी नहीं होने पर मोहम्मद अकबर भगाओ-कबीरधाम बचाओ अभियान चलाया जायेगा और आगामी दशहरे के दिन कबीरधाम जिला के प्रत्येक ग्रामों में रावण के साथ विधायक व मंत्री मोहम्मद अकबर का पुतला दहन करने एवं जेल भरो आंदोलन सहित प्रदेशव्यापी आंदोलन करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दिया है।महाधरना में जिले के हिन्दू संगठन, बजरंग दल, धर्म जागरण मंच व संघ के लोग शामिल हुए।


सोनिया गांधी मुख्यमंत्री को ज्यादा ईसाई बनाने के लिए देती हैं ठेके पर

 

खरसिया के त्रिवेणी महाराज ने कहा कि सोनिया गांधी ईसाई बनाने के लिए मुख्यमंत्री को ठेके पर देती हैं।जिसके बाद से छतीसगढ़ प्रदेश में धर्मांतरण का बड़ा खेल चल रहा है। प्रदेश में योग्य व्यक्ति के धनी टीएस बाबा को मुख्यमंत्री क्यो नही बनाया गया ये सोचने वाली बात है। त्रिवेणी महाराज ने कहा कि कवर्धा में जो धटना हुई है उसमें 100 प्रतिशत सरकार व मंत्री का हाथ है।यह सुनियोजित अंतरराष्ट्रीय षडयंत्र के तहत किया गया हैं। कवर्धा के एक समुदाय द्वारा ध्वज को केवल अपमान नही किया है बल्कि हिंदुओ को अपमानित किया है।दुर्गेश देवांगन धन्य हैं जो अपने धर्म के लिए जान को जोखिम में डालकर अकेले लड़ गया।उन्होंने कहा कि वह बालक कहा है सरकार को बताना पड़ेगा।60 साल में भारत के 7 प्रदेश हिन्दू अल्पमत में आ गया है।जब जब शस्त्र उठाए तब तब देश की रक्षा हुआ है।देश की रक्षा मताओ ने किया है। राम को किसने पैदा माता ने ही किया।


विश्व हिंदू परिषद ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन

ज्ञापन में बताया गया कि जिला कबीरधाम में विगत दो-तीन वर्षों से समूचा पुलिस और प्रशासन संप्रदाय के आधार पर कार्यवाही करता आ रहा हैं। समूचे जिले के थाना में अपराध करने के बाद भी एक समुदाय के लोगों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जा रही है। 3 अक्टूबर को मा विंध्यवासिनी मंदिर के समीप, लोहारा नाका चौक में कवर्धा थानेदार तथा नायब तहसीलदार के द्वारा दुर्गेश देवांगन तथा उसके साथियों को बुलवाया गया तब 50-60 की संख्या में एक समुदाय के हथियारबंद युवक वहां उपस्थित थे। वहां प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया की उस चौक पर अब किसी भी प्रकार का झंडा नहीं लगाया जाएगा। जिस पर बनी सहमति को लिपिबद्ध करने के लिए पेन और काज मंगवाया गया।

कवर्धा के नायब तहसीलदार व थानेदार की उपस्थिति में एक समुदाय द्वारा दुर्गेश देवांगन की पिटाई

ज्ञापन में बताया गया कि इसी बीच एक समुदाय के युवाओं ने नायब तहसीलदार तथा कवर्धा थानेदार की उपस्थिति की परवाह किए बिना घेरकर दुर्गेश देवांगन को पीटा, यदि दुर्गेश देवांगन को शहर वाले दुकान के अंदर बंद नही किया गया होता तो निसंदेह उसकी जान चली जाती जैसे कि जिला कबीरधाम के पुलिस की परिपाटी विगत दो-तीन वर्षों से बनी हुई थी इस मारपीट के बाद भी पुलिस शिथिल हो गई क्योंकि एक समुदाय के लोग इस घटना में संलिप्त थे। दोपहर की घटना के विरुद्ध कोई कार्यवाही व गिरफ्तारी रात तक नहीं होने के कारण जनता आक्रोशित हो गई।


पुलिस ने लोगो पर किया लाठी चार्ज

ज्ञापन में बताया गया कि 3 अक्टूबर को पुलिस प्रशासन द्वारा अनावश्यक रूप से कवर्धा के लोगों पर लाठीचार्ज किया गया जिसके बाद लोगों में आक्रोश और बढ़ गया और 5 अक्टूबर को भी कार्यवाही की मांग के साथ विश्व हिंदू परिषद द्वारा कवर्धा बंद तथा 3 घंटे का सांकेतिक चक्काजाम आहूत किया गया था जो पूर्णतः शांतिपूर्ण था ।जिसके बाद भी पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया. बच्चों को और महिलाओं को भी नहीं छोड़ा गया। इस घटना में 3 व 5 अक्टूबर को थानेदार और नायब तहसीलदार की उपस्थिति में दुर्गेश देवांगन की पिटाई किया गया।

मागे पूरी नही होने पर जिला कबीरधाम में दशहरे के दिन रावण के साथ मोहम्मद अकबर का पुतला दहन करने की दी चेतावनी

 

उक्त मांगों पर शासन के कानों तक पहुंचाने के लिए मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद जिला बालोद सहित प्रदेश के सभी जिलों में धरना एवं रैली के साथ यह ज्ञापन सौंपा गया हैं। विश्व हिंदू परिषद ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि मागे पूरी नहीं होने पर मोहम्मद अकबर भगाओ-कबीरधाम बचाओ अभियान चलाए जाने और आगामी दशहरे के दिन कबीरधाम जिला के प्रत्येक ग्रामों में रावण के साथ मोहम्मद अकबर का पुतला दहन करने एवं जेल भरो आंदोलन तथा वृहद प्रदेशव्यापी आंदोलन करने की बाते कही गई हैं।इस धरना प्रदर्शन में त्रिवेणी महाराज राममंदिर खरसिया, राधेश्याम जलक्षत्री, अवदेश महतो, निर्मल साहू, यशवंत जैन, राकेश यादव, कृष्णकांत पवार, यज्ञदत्त शर्मा, वीरेंद्र साहू, राजेन्द्र राय, देवलाल ठाकुर, लेखराम साहू, किशोरी साहू,विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष बलराम गुप्ता, कोषाध्यक्ष स्वाधीन जैन, राजा दिवान,विनोद कौशिक,संतोष कौशिक,लीला लाले शर्मा,अमित चोपड़ा, नागेंद्र मोनू चौधरी, पुष्पेंद्र चंद्राकर, दयानंद साहू,तोमन साहू,मनोज चांडक, सहित बड़ी सख्या में हिन्दू परिषद व बजरग दल, के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!