प्रदेश रूचि


*सीसी टीवी का कमाल : दानपेटी से रुपये चुराने वाला चोर पकड़ाया……. पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से आरोपी को किया गिरफ्तार ,पुलिस ने आरोपी से इतने रुपये किया बरामद…!*

 

धमतरी….. बीते दिनों सिहावा पहाड़ श्रृंगी ऋषि आश्रम के दानपेटी से रुपये चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है…मिली जानकारी के अनुसार नारायण सिंह पटेल अध्यक्ष श्रृंगी ऋषि विकास समिति ने दान पेटी से 5 से 6 हजार रुपये चोरी होने की रिपोर्ट सिहावा थाने में दर्ज कराया था….. जिसके बाद पुलिस ने एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देश और एएसपी निवेदिता पाल ,एसडीओपी मयंक रणसिंह के मार्गदर्शन पर मामले की विवेचना शुरू कर दी… वहीँ पुलिस ने आश्रम में लगे सीसी टीवी फुटेज की मदद से संदेही गजेंद्र पिता जीवराखन पटेल उम्र 25 वर्ष से निवासी सिहावा से पूछताछ करने पर अपना अपराध कबूल किया…फिरहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है… जिसके पास से 740 रुपया बरामद किया गया … इस कार्रवाई में एएसआई राधेश्याम बंजारे, आरक्षक योगेश सोम, और मोहित साहू का योगदान रहा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!