वही क्षेत्रीय सांसद मोहन मंडावी और नदकुमार बधेल के बीच कुछ विषयो को लेकर लगभग 8 मिनट तक तीखी नोक झोंक भी हुआ।नदकुमार बधेल ने एक बार फिर विवादित ब्यान देते हुए ब्राम्हणों को परदेशिया कहा। बैठक के दौरान शासकीय सर्किट हाउस के मीटिंग हाल में विवादित पोस्टर लगाया गया जिसमें लिखा गया कि सशक्त सरपँच बनाना है, कोई भी किसान भाजपा अथवा आरएसएस का सदस्य भूपेश फड में धान नही बेच सकता।कांग्रेसी सरपँच के सिफारिश वाला ही भूपेश फड धान बेच सकता है। इस प्रकार से शासकीय भवन राजनीति किया गया है। नदकुमार बधेल ने कहा कि भाजपा सरपँच को बर्खास्त कर जो काग्रेस के सरपँच चुनाव में हार गए उसे नियुक्ति किया जाए।
मुख्यमंत्री के पिता और सांसद के बीच कुछ विषयो को लेकर 8 मिनट तक हुई नोक झोंक
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पिता राष्टीय मतदाता जाग्रति मंच कुर्मी किसान मजदूर महासभा के राष्टीय अध्यक्ष नदकुमार बधेल अपने एक दिवसीय प्रवास पर सर्किट हाउस पहुचे थे।इसी दौरान क्षेत्रीय सांसद मोहन मंडावी सर्किट हाउस पहुचे थे ।नदकुमार बधेल सर्किट हाउस में उपस्थित होने की जानकारी मिलते ही मोहन मंडावी ने नदकुमार बधेल से सौजन्य मुलाकात करने कमरे पर पहुचे थे।इस दौरान दोनों नेताओं के बीच चर्चा प्रारभ हुआ जो 8 मिनट तक चलता रहा।मोहन मंडावी ने कहा कि रावण को मत मारो आपके पत्रिका में लिखा था।आप रावण कुमार ब्राम्हण को मत मारो कहो।आप ज्ञानी आदमी हो सभी समाज को साथ लेकर चलना चाहिए ।सबका साथ सबका विकास।इस दौरान जब सांसद बोल रहे थे उस वक्त नदकुमार बधेल ब्लेक काफी का चुस्की ले रहे थे।नदकुमार बधेल ने एक बार फिर ब्राम्हणों पर हमला करते हुए परदेशिया कहा है।
भाजपा के किसानों व कार्यकर्ताओं को धान बेचने नही देगे, नदकुमार बधेल
नदकुमार बधेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आंदोलन व सत्याग्रह करेगे।नरेंद्र मोदी हमारे धान को एथेनॉल बनाने का परमिशन नही दे रहा है हम आने वाले समय मे उसके कारण भूपेश बधेल दूसरे फसल कोदो कुटकी को समर्थन मूल्य पर खरीदने का एलान किया है।उन्होंने कहा कि भाजपा के किसानों व कार्यकर्ताओं को धान बेचने नही देगे।इसके खिलाफ हमारा सत्याग्रह चल रहा हैं।धान के सबंध में मुख्य रूप से धान की बिक्री के लिए सरपँच का हस्ताक्षर जरूरी होगा और उसके लिए पूर्व सरपंचों के हस्ताक्षर के बिना धान खरीदने के लिए पर्ची न काटे इसके लिए हमारा आंदोलन चल रहा हैं।