बालोद-बालोद वन परिक्षेत्र के ग्राम कुसुमकसा क्षेत्र के जंगल मे बीती रात को हाथी ने किसान को पैर से दबाकर कुचल दिया जिससे किसान की धटना स्थल पर मौत हो गई।हाथी ने किसानों को दबाकर मारने की धटने की जानकारी लगते ही गावो में दहशत का माहौल है। देर रात हाथियों का दल दल्ली रेंज से बाहर निकल कर डौण्डी लोहारा रेंज की और बढ़ गया है। व डौण्डी लोहारा वन विभाग का अमला इन पर निगरानी रख ग्रामीणों को सूचना व सतर्कता बरतने की सलाह भी दे रहा है।
क्षेत्र के जंगलों में इनकी उपस्थिति व ग्रामीणों में इनको देखने की उत्सुकता के चलते बीती रात को कुरूभाट निवासी संतोष भूआर्य हाथियों के चपेट में आ गया जानकारी अनुसार रात को जमहि व अड़जाल के जंगलों में रह रहे हाथियों को देखने कुछ लोग गए थे वही आमजन की उपस्थिति पाकर हाथियों के दल ने इनको दौड़ाया वही मृतक के पिछड़ जाने से वो नाराज हाथियों के पैर के नीचे आ गया व इसकी मौत हो गया। सूत्रों की माने तो जो हाथी का बच्चा घायल होने के बाद विभाग व डॉक्टरों की टीम के द्वारा स्वस्थ किया गया था वो बच्चा अभी तक हाथियों के अपने दल से मिला नही है।