प्रदेश रूचि


निपानी सोंहपुर मार्ग पर बन रहे पुल निर्माण कार्य मे लापरवाही.. डायवर्शन सड़क के ऊपर से बह रहा पानी..मामले पर विधायक ने जताई नाराजगी

 

बालोद- बालोद जिले के विभिन्न ब्लाकों के ग्रामीण अंचलों में बन रहे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़क निर्माण में अनियमितता के मामले लगातार सामने आते है वही जिले के गुरुर विकासखंड अंतर्गत निपानी से सोंहपुर के बीच बन रहे सड़क अंतर्गत पुल निर्माण में बनाये गए परिवर्तित मार्ग इन दिनों ग्रामीणो के लिए मुसीबत की सड़क साबित हो रही है बीते दो दिनों से हुए बारिस के बाद विभाग के देखरेख में ठेकेदार द्वारा बनाये डायवर्शन सड़क की पोल खुलते नजर आई है बारिस की पानी सड़क के ऊपर से बहने से डायवर्शन सड़क पर लोगो का गुजरना दूभर हो गया वही विभाग द्वारा सड़क पर मुरुम डाला गया जो कि दलदल में तब्दील हो गया जिसमें कुछ बाइक सवार भी फिसल कर गिर चुके वही तिजपर्व के त्योहारी सीजन में इस वक्त लोगो की आवाजाही बढ़ी है लेकिन लोग इस परिवर्तित सड़क से अपने जान जोखिम में डालकर पार करने को मजबूर है मामले में विभागीय कार्यपालन अभियंता बलवंत पटेल से बातचीत के दौरान बताया कि डायवर्शन सड़क बनाया गया था लेकिन बारिस ज्यादा होने से सड़क के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है

लेकिन इस बीच होने आम लोगो को वाले परेशानियों पर पूछने पर ई ई ने कहा कि कल तक इसकी सुधार हो जाएगा जबकि इस बीच लोगो को हो रहे परेशानी पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए…वही इस पूरे मामले की जानकारी सोंहपुर पहुंचे संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा को देने पर।विधायक ने मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए इस पर जिम्मेदार अधिकारियों बात कर व्यवस्था सुधारने की बातों पर जोर देते दिखे बहरहाल देखना होगा पूरे मामले में विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर आगे क्या कार्यवाही होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!