बालोद- बालोद नगर पालिका के वार्ड एक पाररास से खैरतराई जाने वाली सड़क के किनारे ठेकेदार की मनमानी के चलते नाली खोदकर मिट्टी को सड़क में छोड़ दिया है जिसके कारण सड़क दलदल में तब्दील हो गई है।इस सड़क में आने जाने वालों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक एक पाररास से खैरतराई जाने वाली सड़क के किनारे पक्की नाली निर्माण के किए ठेकेदार द्वारा गड्ढे खोदकर मिट्टी को सड़क में डाल दिया गया।बारिश होने से उक्त मार्ग कीचड़ में तब्दील होकर दलदल हो गया है।सड़क पर छोड़ा गया मिट्टी लोगों के लिये मुसीबत बन गया है। लगभग एक सप्ताह पूर्व से नाली निर्माण के लिये खोदी गई मिट्टी को सड़क पर डाल दिया गया है|
सड़क पर मिट्टी होने से लोगो को आने जाने में हो रही परेशानी
सड़क के किनारे नाली के लिये हुई खुदाई एवं दूसरी ओर ढलान होने के साथ बीच सड़क में मिट्टी डाल दिये जाने के कारण आवागमन के लिये पगड़ंडी जैसा मार्ग बचा है जिसके कारण लोगों को आने जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से सैकड़ो की सँख्या में लोग आना जाना करते है। दुपहिया वाहनों से आवागमन करने वाले लोगो को दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना को लेकर चिंता व्याप्त है. इन दिनों हो रही बारिश के कारण मिट्टी गीली हो जाने पर दुर्घटना की और संभावना बढ़ जाती है साथ ही इस मार्ग पर चार पहिया वाहन का जाना संभव ही नहीं रह गया है।
चल रहे नाली निर्माण कार्य के आस पास रहने वालों द्वारा बताया गया कि पालिका द्वारा कराये जा रहे इस कार्य को किसी ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है।जिसने नाली के लिये खुदाई कार्य कराकर छोड़ दिया है और नाली निर्माण का कार्य रोक दिया गया है। इस स्थिति के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक नाली खुदाई कर सड़क में मिट्टी डालने के कारण लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है।