बालोद, शासकीय अस्पताल में इलाज के नाम आते ही लोगो के मन मे तरह तरह के ख्याल आने लगते है लेकिन ऐसा नही है और यह बात बालोद जिला अस्पताल प्रबंधन ने चाहे कोरोनकॉल की बात हो या अन्य मौके पर कई ऐसे गंभीर मामले आये है जिन्हें आसानी से सुलझाया है वही पिछले कुछ दिनों से जिला अस्पताल में ज्ञानिकोलॉजिस्ट व महिला रोग विशेषज्ञ की कमी का मामला लगातार सामने आ रहा था जिसके चलते जिला अस्पताल में प्रसव को लेकर कई तरह की सवाले खड़े हो रहे थे.इस बीच जिला अस्पताल बालोद में आज एक गर्भवती महिला का सफलतापूर्वक सिजेरियन आपरेशन किया गया। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.एस.एस.देवदास ने बताया कि डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम मड़ियाकट्टा की रीना बाई पति नंदकुमार प्रसव पीड़ा के मामले में बालोद जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था जिसका गुरुवार को प्रातः 11.35 बजे सिजेरियन आपरेशन किया गया। डॉ देवदास ने बताया कि सिजेरियन आपरेशन से महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। और जच्चा बच्चा भी पूरी तरह स्वस्थ होने की बात कहते हुए अपने पूरे अस्पताल स्टाफ व इस सिजेरियन प्रसव आपरेशन टीम में शामिल डॉ. एस.एस.देवदास (निःश्चेतना विशेषज्ञ/सिविल सर्जन), डॉ. तोमेश श्रीमाली (अस्पताल सलाहकार), डॉ. भूपेन्द्र भगत (चिकित्सा अधिकारी), डॉ. ओ.पी.वर्मा (अस्पताल सलाहकार), सुनीता देवदास (प्रभारी मेट्रन), शैलेन्द्री नेताम (प्रभारी मेट्रन) सहित अन्य चिकित्सक तथा स्टाफ का योगदान रहा।