4 मई को हुआ था 17 बकरा बकरियों की हुई थी चोरी
पुलिस ने बताया कि थाना रनचिरई मे 04.मई को प्रार्थी अंकुश यादव पिता सुखित यादव उम्र 32 वर्ष साकिन खुटेरी थाना रनचिरई ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इनके पिता सुखित यादव दिनांक 03 मई को हमेशा के तरह बकरा बकरी को चराकर 04 बजे कोठा में डालकर दरवाजा बंद कर संकल लगा दिया था। करीब 12 बजे रात तक सब कुछ ठीक ठाक था कि दिनांक 04.05.2021 के लगभग 03 बजे रात गांव के दिरबी ठाकुर ने शौच जाते समय मेरे घर के 06 नग बकरा बकरी को घुमते देखा तब मेरे पिता सुखित यादव को आवाज देकर उठाकर बताया कि तुम लोगो का बकरा बकरी घुम रहा है कोठा में बंद नही किये हो क्या तब मेरे पिताजी मुझे उठाये उठकर कोठा को देखा तो कोठा में रखे 17 नग बकरा बकरी नही था। कोई अज्ञात चोर कोठा का दरवाजा खोलकर कोठा अंदर जाकर कोठा में रखे 17 नग बकरा बकरी को जिसमें 04 नग बकरा 13 नग बकरी को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया मिलने पर मै व मेरे पिता जी देखकर पहचान लेगें उसी दिन डोगीतरई निवासी जिले राम ठाकुर का एक नग बकरी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया व हर प्रसाद यादव व डिलेश्वर यदू के घर भी चोरी करने का असफल प्रयास किया गया है। कोई सफेद रंग का चार पहिया वाहन को देखा गया था, कि रिपोर्ट पर अपराध क्रंमांक 54/21 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान 28.08.2021 के रात्रि करीबन 01ः30 बजे ग्राम कचांदुर प्रतिक्षालय के पास संदिग्ध हालात मे मारूती वेन क्रमांक सीजी 07 बीसी 7242 खडी थी, जिसमे बैठे एक व्यक्ति जो चालाक सीट मे बैठा था को नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद सफीक उर्फ लल्लू साकिन सआबंाधा भिलाई नगर का रहने वाला बताया। अभिरक्षा मे लेकर बरीकी से पुछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया है। कि साक्षीयो की उपस्थिती मे धारा 27 साक्ष्य अधिनियम मे मेमोरण्डम तैयार किया और संदेही का मारूती वेन क्रमांक सीजी 07 बीसी 7242 अपराध मे संलिप्त होने से समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। मेमोरण्डम कथन मे आरोपी ने ग्राम खुटेरी थाना रनचिरई जिला बालोद के अपराध को भी स्वीकारोत्ती किया था व साथ रहे 02 आरोपी भूरवा व गोलू साकिनान रूआबांधा पुलिस को देखकर भाग गये जिसकी पता तलाष की जा रही है। उपस्थित स्टाफ एवं साक्षीयो के आरोपी के निषांदेही पर संदेही के निवास स्थान पर जाकर आरोपी के द्वारा पेष करने पर बकरा बिक्री रकम 4000 रूपये और संदेही के घर मे बंधे 05 नग बकरी, 01 नग बकरा को पुलिस ने जब्त किया।