प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


बकरा चोरी कर मारुति वेन में भरकर होता था फरार..2आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार… तो इतने आरोपी पुलिस को देख हुए फरार…गुंडरदेही पुलिस की कार्यवाही

बालोद-जिले के गुण्डरदेही थाना क्षेत्र में बकरियों को चोरी करने वाले एक आरोपी को गुंडरदेही व रनचिरई पुलिस सयुक्त टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।वही दो आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 नग बकरी व एक नग बकरा सहित एक मारुति वेन जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि 19 अगस्त को प्रार्थी अरूण कुमार यादव अपने 35 नग बकरी बकरा को चराकर शाम 04 बजे अपने घर लाकर बकरी कोठा मे 34 नग बकरी बकरा को रखा और 01 नग बकरी बच्चा वाली को आंगन मे बांध दिया और बकरी कोठा के दरवाजा को बंद कर संकल लगा दिया, रात्रि 09ः00 बजे घर के मुख्य दरवाजे को बंद कर अंदर से सिटकीनी लगाकर खाना खाकर परिवार के सभी लोग अपने अपने कमरे मे सो गये थे 20 अगस्त की रात्रि 02 बजे किसी चीज का आवाज आया तब प्रार्थी आवाज को सुनकर उठकर देखा तो प्रार्थी के कमरे का दरवाजा बाहर से संकल लगा था, तब प्रार्थी दरवाजा को हिलाया तो बाहर का संकल खुल गया, और बाहर निकल कर देखा तो बकरी बकरा चिल्लाने की आवाज आई तो बाहर निकलकर देखा, घर के मुख्य दरवाजा खुला था घर के बाहर जाकर देखा तो एक सिल्वर कलर की मारूती वेन खडी थी, जिसमे बकरी बकरा भरा था, जो चिल्ला रहे थे, और बाहर मे तीन आदमी खडे थे जिसे बिजली खंभा की रोषनी मे देखा, अज्ञात आरोपीगण, चोरी किये बकरी बकरा को लेकर भाग गये। तब प्रार्थी अपने घर अंदर जाकर देखा तो इसके दोनो के कमरे का दरवाजा बाहर से संकल लगा था, जिसे संकल खोल कर आवाज दिया तब ईसका बेटा बहु बाहर निकलकर जाकर देखे तो बकरी कोठा मे रखे 09 नग बकरी, 01 नग बकरा किमती 20,000 रू. का नही था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया।


4 मई को हुआ था 17 बकरा बकरियों की हुई थी चोरी

पुलिस ने बताया कि थाना रनचिरई मे 04.मई को प्रार्थी अंकुश यादव पिता सुखित यादव उम्र 32 वर्ष साकिन खुटेरी थाना रनचिरई ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इनके पिता सुखित यादव दिनांक 03 मई को हमेशा के तरह बकरा बकरी को चराकर 04 बजे कोठा में डालकर दरवाजा बंद कर संकल लगा दिया था। करीब 12 बजे रात तक सब कुछ ठीक ठाक था कि दिनांक 04.05.2021 के लगभग 03 बजे रात गांव के दिरबी ठाकुर ने शौच जाते समय मेरे घर के 06 नग बकरा बकरी को घुमते देखा तब मेरे पिता सुखित यादव को आवाज देकर उठाकर बताया कि तुम लोगो का बकरा बकरी घुम रहा है कोठा में बंद नही किये हो क्या तब मेरे पिताजी मुझे उठाये उठकर कोठा को देखा तो कोठा में रखे 17 नग बकरा बकरी नही था। कोई अज्ञात चोर कोठा का दरवाजा खोलकर कोठा अंदर जाकर कोठा में रखे 17 नग बकरा बकरी को जिसमें 04 नग बकरा 13 नग बकरी को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया मिलने पर मै व मेरे पिता जी देखकर पहचान लेगें उसी दिन डोगीतरई निवासी जिले राम ठाकुर का एक नग बकरी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया व हर प्रसाद यादव व डिलेश्वर यदू के घर भी चोरी करने का असफल प्रयास किया गया है। कोई सफेद रंग का चार पहिया वाहन को देखा गया था, कि रिपोर्ट पर अपराध क्रंमांक 54/21 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान 28.08.2021 के रात्रि करीबन 01ः30 बजे ग्राम कचांदुर प्रतिक्षालय के पास संदिग्ध हालात मे मारूती वेन क्रमांक सीजी 07 बीसी 7242 खडी थी, जिसमे बैठे एक व्यक्ति जो चालाक सीट मे बैठा था को नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद सफीक उर्फ लल्लू साकिन सआबंाधा भिलाई नगर का रहने वाला बताया। अभिरक्षा मे लेकर बरीकी से पुछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया है। कि साक्षीयो की उपस्थिती मे धारा 27 साक्ष्य अधिनियम मे मेमोरण्डम तैयार किया और संदेही का मारूती वेन क्रमांक सीजी 07 बीसी 7242 अपराध मे संलिप्त होने से समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। मेमोरण्डम कथन मे आरोपी ने ग्राम खुटेरी थाना रनचिरई जिला बालोद के अपराध को भी स्वीकारोत्ती किया था व साथ रहे 02 आरोपी भूरवा व गोलू साकिनान रूआबांधा पुलिस को देखकर भाग गये जिसकी पता तलाष की जा रही है। उपस्थित स्टाफ एवं साक्षीयो के आरोपी के निषांदेही पर संदेही के निवास स्थान पर जाकर आरोपी के द्वारा पेष करने पर बकरा बिक्री रकम 4000 रूपये और संदेही के घर मे बंधे 05 नग बकरी, 01 नग बकरा को पुलिस ने जब्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!