रायपुर। ढाई ढाई साल फार्मूले पर सत्ता के बदलाव की अटकलों के बीच आज देर शाम कांग्रेस के तकरीबन 2 दर्जन से अधिक विधायक दिल्ली रवाना हो चुके है जिसके बाद छत्तीसगढ़ में सियासी बवाल और भी तेज हो गई है..सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी विधायकों का दल कल कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष से कर सकते है मुलाकात वही छत्तीसगढ़ में।चल रहे सियासी घमासान को लेकर बैठक होने की बातें भी लगातार सामने आ रही है तो वही इस बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया का बड़ा बयान सामने आया है. फोन पर एक न्यूज चैनल से बातचीत में पुनिया ने साफ किया कि आलाकमान ने किसी भी विधायक को नही बुलाया है.. जो जा रहे है गलत जा रहे हैं अपने मन से जा रहे हैं. पुनिया के बयान के बाद अब बड़ा सवाल यह भी उठता है कि अगर ये विधायक कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात नही करेंगे तो आखिर कहाँ गए ये विधायको का दल वही मिली जानकारी के अनुसार अब तक तकरीबन 35 से अधिक विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं. इतनी बड़ी संख्या में विधायकों का एक साथ दिल्ली दरबार तक पहुंचना कांग्रेस के भीतर चल रहे मुख्यमंत्री बदलने की सुगबुगाहट की तरफ भी साफ इशारे करते है वही कल तक तकरीबन 50 विधायक दिल्ली पहुंचने की बात भी सामने आ रही है लेकिन देखना होगा छत्तीसगढ़ में चल रहे सियासी आगे किस करवट रंग बदलती है
..
क्या छत्तीसगढ़ का सियासी संग्राम थम गया..कॉंग्रेस की रस्साकशी पर क्या कहते है राजनीतिक जानकर..