प्रदेश रूचि


अजब-गजब: वरिष्ठ अधिकारियों को दरकिनार कर ब्लॉक स्तर के अधिकारी को जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार, शिक्षा विभाग में बना चर्चा का विषय

बालोद- जिले में एक अजब गजब आदेश के बाद शिक्षा विभाग सहित जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है, की क्या ऐसा भी होता है…? और ये सवाल उठना भी लाजमी हैं क्योंकि जारी आदेश ने यह सोचने में मजबूर कर दिया है। दरअसल जिले के सभी वरिष्ठ अधिकरियों को दरकिनार कर एक ब्लॉक स्तर के अधिकारी को जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। जिसके बाद जिला प्रशासन कि कार्यशैली को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।

जारी आदेश में कहा गया है कि छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर के आदेश क्रमांक/एफ 1-08/2021/20-एक नवा रायपुर 6 जुलाई 2021 द्वारा आरएल ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी बालोद को तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने के फलस्वरूप पीसी मरकले जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन, समग्र शिक्षा जिला बालोद को कार्या. कलेक्टर के आदेश क्रमांक/4483/वि.लि.01/स्था./2021 बालोद 28 जुलाई 2021 के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी बालोद का कार्य लिया जा रहा था। प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले में शासन स्तर से जिला शिक्षा अधिकारी की पदस्थापना होते तक बसंत बाघ, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बालोद को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ जिला शिक्षा अधिकारी बालोद का प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त सौंपा जाता है। उक्त जारी आदेश पर कई सवाल खड़े हो रहे है, की कैसे जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों को छोड़ एक विकासखण्ड स्तर के अधिकारी को जिला शिक्षा विभाग सौपा गया है। जो शिक्षा विभाग सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारियों में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!