प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


संजारी बालोद विधायक ने हाथ मे पकड़े बल्ला…फिर ग्रामीणो के बीच बैठकर सुनी उनकी समस्याएं और मौके पर किया निराकरण

 

संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा ने शुक्रवार को जनसंपर्क का दौरा कार्यक्रम के तहत 2 गांव धानापुरी और मोखा में दौरा किया। अपने गांव में विधायक को देखकर ग्रामीण उत्साहित हुए और बाजे गाजे के साथ उनका आत्मीयता से स्वागत किया गया। अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव के लोगों से रूबरू होकर लगातार विधायक जनसंपर्क कर रहे हैं। और उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास कर रहें हैं साथ ही समस्याओं का हर संभव निराकरण भी करवा रही है। इस जनसंपर्क दौरा के दौरान प्रमुख रुप से ग्रामीणों द्वारा कृषि पंप लाइन में बार-बार बिजली कटौती के संबंध में शिकायत की गई। मोखा के किसानों की उक्त शिकायत पर विधायक ने गंभीरता से ध्यान दिया और तत्काल बिजली विभाग बालोद के डीई सहरे को किसानों की उन परेशानियों से अवगत कराया और इस समस्या का शीघ्र निराकरण कर व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही विधायक ने मोखा के ग्रामीणों के मांग पर ही शासकीय हाई स्कूल में अहाता निर्माण एवं मोखा से साल्हेभाट पहुंच मार्ग निर्माण कार्य हेतु शीघ्र ही शासन को प्रस्ताव भेजकर स्वीकृति दिलवाने के लिए आश्वस्त किया। जिस पर ग्रामीणों ने विधायक संगीता सिन्हा का आभार जताया। धानापुरी में भी ग्रामीणों की मुख्य मांग गली लाइन के विस्तारीकरण को लेकर थी। इस पर भी विधायक ने संबंधित अधिकारियों से बात कर आवश्यक पहल करने के लिए आश्वासन दिया। यहां पर वृद्धा सुरुज बाई को एकल बत्ती कनेक्शन व सुखबाई को राशन एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भी आवश्यक कार्यवाही हेतु पंचायत सचिव को विधायक ने निर्देशित किया।

इन कार्यों का हुआ शुभारंभ और भूमि पूजन

विधायक ने दोनों गांव धानापुरी और मोखा में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत शासकीय हाई स्कूल भवन पहुंच मार्ग के सीमेंटीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। साथ ही धानापुरी में चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई। इसके पश्चात ग्राम पंचायत भवन में आयोजित आमसभा में उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उनकी व गांव की समस्याओं को सुना।

धान के बदले वृक्षारोपण को बढ़ावा देने की अपील

इस जनसंपर्क एवं आमसभा के दौरान विधायक संगीता सिन्हा ने शासन की वर्तमान संचालित योजनाओं का भी बखान किया। उन्होंने खासतौर से बारिश के सीजन को देखते हुए किसानों व ग्रामीणों को धान के बजाय पौधारोपण को लेकर बढ़ावा देने की बात कही। ताकि शासन की अनुदान योजना का लाभ मिल सके। ज्ञात हो कि वृक्षारोपण को बढ़ावा देने 10000 रुपये तक प्रति एकड़ तक अनुदान राशि दी जा रही है। कई किसान इस दिशा में आगे भी आ चुके हैं और अपने खेतों में वृक्षारोपण करवा रहे हैं। कहीं फलदार पौधों की बाड़ी तैयार हो रही है तो कहीं नर्सरी तक बन रही है। विधायक ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता दिखाने के लिए भी प्रोत्साहित किया ताकि पर्यावरण असंतुलित ना हो और भावी संकट से पहले ही सतर्क होकर खुद के जीवन को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि आजकल हम मीडिया में पढ़ते हैं कि विदेशों में कहीं बाढ़ की स्थिति है तो कहीं गंभीर सूखा है तो कहीं जंगलों में आग लग रही है। यह सब पर्यावरण असंतुलन का परिणाम है। तापमान लगातार बढ़ रहा है। जिसे हम वृक्षारोपण से ही नियंत्रित कर सकते हैं।

अगला जनसंपर्क 17 अगस्त को 3 गांव में

आमसभा में प्राप्त अन्य समस्याओं को यथाशीघ्र निराकृत करने हेतु मौके पर उपस्थित पंचायत, राजस्व, कृषि आदि विभाग के स्थानीय अधिकारी/कर्मचारी को विधायक ने निर्देश दिए। विधायक के इस जनसम्पर्क दौरा को लोगों का अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है। विधायक ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए भूपेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं लोगों को इसका लाभ मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी ली।
विधायक का अगला जनसम्पर्क दौरा 17 अगस्त को 03 बजे उसरवारा, 04 बजे आनंदपुर एवं 05 बजे मिर्रीटोला में प्रस्तावित है।

ये रहे मौजूद

जनसंपर्क दौरे में विधायक के साथ ब्लॉक उपाध्यक्ष तामेश्वर साहू, ब्लॉक महामंत्री शादिक अली, संयुक्त महामंत्री सुमित राजा राजपूत, जिला महामंत्री नौशाद कुरैशी, जिला कार्यकारिणी सदस्य पीमनलाल साहू, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र मंडावी, विधायक प्रतिनिधि किशोर साहू, जनभागीदारी समिति के अध्यक्षगण टोमन साहू, ओंकार महमल्ला, तुलेश सिन्हा, खिलेश्वर कटेन्द्र, कार्यकारिणी सदस्य दुर्गुराम सिन्हा, बरसन ग्वालवंशी, प्रतिमा साहू, लालखान, भरत मेश्राम, एल्डरमैन चंद्रहास सिन्हा, भगवानदास, भागवत कटेन्द्र, पंवरसिंह कोर्राम, सरपंचगण पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!