प्रदेश रूचि

Balod:- रामनवमी के एक दिन पहले शहर में निकली भगवा बाइक रैली…रामजन्मोत्सव पर शहर में निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा..तैयारी पूरी..पढ़े पूरी खबरबस्तर दौरे पर गृहमंत्री का बड़ा ऐलान..बोले ‘बस्तर पंडुम’ उत्सव को अगले वर्ष मोदी सरकार 12 श्रेणियों में मनाएगी, और देशभर के आदिवासी कलाकार होंगे शामिल…मोदी सरकार मार्च 2026 तक पूरे देश को नक्सलवाद से मुक्त कराने के प्रति कटिबद्धअष्टमी पर माता देवालयों में हुआ हवन पूजा..गंगा मइया मंदिर में एक साथ 13 सौ से अधिक कन्याओं नें किया कन्याभोजअंबेडकर जयंती पर 6 से 14 अप्रैल तक भाजपा चलायेगी ये विशेष अभियानसड़क निर्माण के समय गुणवत्ता पर उठा था सवाल..विभाग ने नही दिया ध्यान…आज सड़क पर पड़ रही दरारें


संजारी बालोद विधायक ने इस क्षेत्र में एक साल से बिजली पोल शिफ्टिंग के लंबित मामले में जेई और एई को दिये निर्देश…तो वही दिव्यांगो को दिए आर्थिक मदद का आश्वासन

बालोद/ गुरुर। संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा ने अपने जनसंपर्क के द्वितीय दिवस गुरुर विकासखंड के ग्राम बागतराई व चंदनबिरही में दौरा किया। इस दौरान वह ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं से रूबरू हुई तो साथ ही जो समस्याएं वर्षों से लंबित है उनका भी निराकरण उन्होंने तत्काल करवाया। कुछ ऐसे मामले भी आए जो कि विभागों की लेटलतीफी के कारण अटके हुए थे। उन्हें भी विधायक ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि व्यवस्था सुधारें और इस पर ध्यान दें। ऐसा ही एक मामला चंदन बिरही में सामने आया। जहां ग्रामीणों की मांग पर शासकीय हाई स्कूल परिसर के लंबित सीमांकन कार्य को विधायक संगीता सिन्हा ने 1 सप्ताह के भीतर संपादित करने हेतु मौके पर ही उपस्थित हल्का पटवारी ध्रुव को निर्देशित किया। तो वहीं चंदनबिरही के ही वार्ड 2, 3 और 5 में और पोल शिफ्टिंग के लिए भी तत्काल गुरुर के एई साहू व पुरूर के जेई बघेल को निर्देशित किया। बताया गया कि यह पोल शिफ्टिंग का मामला 1 वर्ष से लंबित था जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा।विधायक के इस निर्देश के बाद ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की।

बेटी के समुचित इलाज के लिए भी की प्रयास

वहीं स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही ओजस्वी ठाकुर के समुचित चिकित्सा उपचार हेतु भी विधायक ने अस्पताल प्रबंधन से बात करके एक पत्र भी प्रेषित किया। ताकि ओजस्वी का समुचित इलाज हो सके और वह दूसरों की तरह स्वस्थ जिंदगी जी सकें।


विधायक ने दिखाई दरियादिली

विधायक संगीता सिन्हा ने इस जनसंपर्क के दौरान ग्राम बागतराई में दरियादिली भी दिखाई। दोनों पैरों से दिव्यांग उत्तम कुमार और वृद्धा भगैय्या बाई साहू को उन्होंने 5-5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की। विधायक के इस प्रयास से दिव्यांगों में एक मुस्कान आ गई।

अतिरिक्त जनपद सीईओ को समस्याओं के निराकरण को लेकर निर्देश

इसके अलावा इन दोनों गांव में जनसंपर्क के दौरान विभिन्न ग्रामीणों द्वारा आवास, मनरेगा के लंबित भुगतान, पेंशन तथा राशन कार्ड संबंधी प्रकरणों के आवेदन भी आए। उनके निराकरण हेतु विधायक ने मौके पर ही मौजूद अतिरिक्त सीईओ गुरूर गंजीर को निर्देशित किया कि इस पर ध्यान दीजिए और निराकरण करवाइए। इसके अलावा जनसभा के दौरान ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पर स्वागत सत्कार किया गया। तो वही विधायक ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी । लोगों को उन योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं यह भी टटोला गया। गोधन न्याय योजना पर सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि यह योजना आज रोल मॉडल साबित हो रहा है। गोबर खरीद कर लोग पैसे कमा रहे हैं तो गौठान लोगों की आजीविका का साधन बन रहा है। आज सिर्फ गौठान में मवेशियों को रखने का काम नहीं हो रहा है। बल्कि इसके जरिए महिला समूह को कई रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं। इस तरह से समूह बनाकर आजीविका से जुड़ने के लिए उन्होंने खासतौर से महिलाओं को भी प्रोत्साहित किया।

सीमेंटीकरण के लिए भूमिपूजन

विधायक संगीता सिन्हा ने जनसंपर्क दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत ग्राम बागतराई एवं चंदनबिरही के शासकीय हाई स्कूल भवन पहुँच मार्ग के सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन भी किया। जनसंपर्क दौरे में विधायक के साथ पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरूर के उपाध्यक्ष तामेश्वर साहू , जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नौशाद कुरैशी, जिला कार्यकारिणी सदस्य पीमन लाल साहू, टोमन साहू , ब्लॉक महामंत्री शादिक अली,मार्केटिंग अध्यक्ष जितेंद्र यादव, सुमित राजा, राजपूत, भगवानदास, गजेंद्र मंडावी योगेश्वर साहू, डोमार साहू, अमरीका मरकाम, सरपंचगण चिंता राम आडिल, रामस्वरूप साहू, हरख राम, लखन लाल, राममकृष्णा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, कांग्रेसजन ग्राम पंचायत के सदस्यगण स्थानीय अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे। विधायक का अगला जन सम्पर्क कार्यक्रम 13 अगस्त शुक्रवार को 3 बजे धानापुरी एवं 5 बजे मोखा में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!