बालोद-जिले में लगातार बढ़ रहे मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में मंगलवार को फिर एक नया अध्याय जुड़ गया। मंगलवार को जिला न्यायालय कोर्ट के अधिवक्ता धीरज उपाध्याय की मोटरसाइकिल को चोरों ने दिन दहाड़े कोर्ट परिसर के बाहर से चुरा लिया। मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 30 हजार रुपये बताई जा रही है। अधिवक्ता ने अपने होंडा साइन सीजी 24 जे 1389 की चोरी की लिखित सूचना स्थानीय थाने में दर्ज कराई है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। अधिवक्ता धीरज उपाध्याय ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को शाम लगभग 04 बजे अपने मोटरसाइकिल होण्डा साईन क्रं. CG24J1389 को जिला न्यायालय के न्यायिक सेवा केन्द्र के सामने खड़ी कर न्यायालय अंदर में काम कर रहा था इस दौरान साढ़े 05 बजे शाम को काम समाप्त करके घर जाने के लिए न्यायालय के बाहर आकर देखा तो मोटर साईकल जहां पर खड़ी किया था वहां पर नही थी, आसपास पता किया परंतु कोई पता नही चला मेरे उक्त मोटर साईकल होण्डा साईन क्रं. CG24J1389 जिसका इंजन नं. JC65E70095476 चेचिज नं. ME4JC651DF7062505 पुरानी इस्तेमाली कीमती 30 हजार को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।
- Home
- चोरों की हिमाकत तो देखो डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के सामने से वकील की बाइक ही उड़ा ले गए …जिले के इस वरिष्ठ वकील ने थाने में दर्ज कराई शिकायत