देवरी बंगला,,,, विधानसभा डौंडीलोहारा की विधायक व महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया को ग्राम के खेरथा बाजार, गहिरा नवागांव, आसरा के ग्रामीणों व पदाधिकारियों ने विज्ञप्ति देकर संजारी में खुलने वाले जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का विरोध किया असुविधा व दूरी ज्यादा होने के कारण लोगों ने मंत्री से गुहार लगाई 60 वर्षों से संचालित ग्राम खेरथा बाजार सोसाइटी के अंतर्गत संजारी व रानाखुज्जी लगभग 2 वर्षों से विलय होकर अपना अलग उप केंद्र सोसाइटी स्थापित किया गया है ग्रामीणों की मांग मुख्य केंद्र जो कि 60 वर्षों से संचालित है वहीं केंद्रीय बैंक संचालित किया जाए खेरथा बाजार जो कि अपने आप में पूर्व विधानसभा रहा वर्तमान में कॉलेज, हायर सेकेण्डरी स्कूल, उप स्वास्थ्य केंद्र व छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा बैल बाजार से जानने वाला क्षेत्र का प्रमुख साप्ताहिक गुरुवार बाजार है आसपास के लगभग 10 गावो का प्रमुख साप्ताहिक बाज़ार है ऐसे नाम जिस गांव का चलने वाला हो वहां जिला सहकारी बैंक न खुलने से विवादित होने की बात कही। गहीरा नवागाव सरपंच संतराम पिसदा, खेरथा सरपंच विक्रम सिंह,ग्रामीण अध्यक्ष पारख साहू, पुनऊ ठाकुर ,शिवराम यदु प्रमुख रूप से उपस्थित थे
राना खुज्जी के ग्रामीणों ने संजारी में खुल रहे सहकारी बैंक का खुलकर विरोध किया ग्रामीणों का कहना है कि संजारी में आवागमन के लिए बस की सुविधा नहीं होने से दूर दराज से किसानों को भारी दिक्कत होगी इसलिए राना खुज्जी में बैंक खोला जाए राना खुज्जी जो कि डोंगरगांव से देवरी मेन रोड पर स्थित है और बस की सुविधा भी है जिससे किसानो को आने जाने में सुविधा होगी ग्रामीणों के द्वारा मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री, प्रभारी मंत्री, महिला बाल विकास मंत्री, बालोद कलेक्टर,दुर्ग कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
अनिला भेड़िया,,, सम्बन्धित बैंक अधिकारियों के द्वारा सर्वे करवाया जाएगा सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बैंक खोला जायेगा दोनो गांव मेरे लिए बराबर है इसलिए सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बैंक खोलने की अनुसंशा की जाएगी।