प्रदेश रूचि


बालोद धमतरी मुख्यमार्ग एनएच 930 पर स्थित इस गांव में ग्रामीणो की सुविधा के लिए गांव इस परिवार ने स्वयं के खर्चे पर बनवाया यात्री प्रतीक्षालय

बालोद – बालोद जिला मुख्यालय से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे 930 में धमतरी बालोद मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम जमरूवा में पिस्दा परिवार द्वारा स्वयं के खर्च पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया है

इससे पहले इस गांव में यात्री प्रतीक्षालय नहीं होने के कारण जमरूवा के अलावा आसपास के गांव से आने वाले राहगीरों को कभी गर्मी तो कभी बरसात में किसी पेड़ या अन्य दुकानों का सहारा लेकर खड़ा रहना पड़ता था ..जिससे ग्रामीणो को अन्य तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था जिसे देखते हुए पिस्दा परिवार के सुभाष ठाकुर जो कि भारतीय जीवन बीमा निगम दल्लीराजहरा में विकाश अधिकारी के रूप में पदस्थ है जिनके द्वारा इस विषय पर अपने परिवार जनों से चर्चा किये और अपने पिता स्व. माखन लाल पिस्दा की स्मृति में यात्री प्रतीक्षालय बनाने का निर्णय लेते हुए एक सर्व सुविधायुक्त यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जिसे आज छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पर्व हरियाली तिहार के पावन अवसर पर प्रतिक्षालय का भव्य उदघाटन किया गया

इस गांव में यात्री प्रतीक्षालय के शुभारंभ होने से अब बसों का इंतजार करने वाले जमरूवा सहित आसपास के ग्रामीणो को बड़ी राहत मिलेगी। पिस्दा परिवार के इस नेक पहल के लिए आसपास के गांव व ग्राम जमरूवा वासियों सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भी आभार व्यक्त किया इस मौके पर सुभाष सिंह ठाकुर , महेंद्र कुमार ठाकुर बेदु बाई,व समस्त पिस्दा परिवार सहित ग्राम पंचायत जमरूवा सरपंच इंदु सिन्हा सहित पंचायत व स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित ग्रामवासी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!