इससे पहले इस गांव में यात्री प्रतीक्षालय नहीं होने के कारण जमरूवा के अलावा आसपास के गांव से आने वाले राहगीरों को कभी गर्मी तो कभी बरसात में किसी पेड़ या अन्य दुकानों का सहारा लेकर खड़ा रहना पड़ता था ..जिससे ग्रामीणो को अन्य तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था जिसे देखते हुए पिस्दा परिवार के सुभाष ठाकुर जो कि भारतीय जीवन बीमा निगम दल्लीराजहरा में विकाश अधिकारी के रूप में पदस्थ है जिनके द्वारा इस विषय पर अपने परिवार जनों से चर्चा किये और अपने पिता स्व. माखन लाल पिस्दा की स्मृति में यात्री प्रतीक्षालय बनाने का निर्णय लेते हुए एक सर्व सुविधायुक्त यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जिसे आज छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पर्व हरियाली तिहार के पावन अवसर पर प्रतिक्षालय का भव्य उदघाटन किया गया
इस गांव में यात्री प्रतीक्षालय के शुभारंभ होने से अब बसों का इंतजार करने वाले जमरूवा सहित आसपास के ग्रामीणो को बड़ी राहत मिलेगी। पिस्दा परिवार के इस नेक पहल के लिए आसपास के गांव व ग्राम जमरूवा वासियों सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भी आभार व्यक्त किया इस मौके पर सुभाष सिंह ठाकुर , महेंद्र कुमार ठाकुर बेदु बाई,व समस्त पिस्दा परिवार सहित ग्राम पंचायत जमरूवा सरपंच इंदु सिन्हा सहित पंचायत व स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित ग्रामवासी उपस्थित थे