धमतरी….. धमतरी से एक बड़ी खबर आ रही है….. सिहावा पुलिस ने 305 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा…जिसकी कीमत 61 लाख बताई जा रही है.. जानकारी के मुताबिक सिहावा पुलिस को मुखबीर से गांजा तस्करी की सूचना मिली थी….. जिसके बाद पुलिस एलर्ट हो गयी… आज सुबह 10 बजे घटुला चौक में चेकिंग के दौरान गांजा से भरे पिकअप को एक तस्कर के साथ धर दबोचा जिसका नीलेश यादव उम्र 23 वर्ष निवासी एमपी शहडोल बताया जा रहा है…बताया गया तस्कर गांजा से भरे पिकअप वाहन को उड़ीसा से मध्यप्रदेश ले जा रहे थे… इस दौरान पुलिस ने पकड़ लिया.
बता दे कि पूर्व में जिले के चार्ज संभालने के बात SP प्रफुल्ल ठाकुर को स्थानीय मीडिया ने गांजा तस्करी लगातार शिकायत मिलने की बात कहीं थी… जिसके बाद SP ने चांस मिलने कार्रवाई करने की बाद कही थी….बता दे कि इलाके में गांजा तस्करी की लगातार शिकायत मिलते रहती थी….. आखिरकार SP प्रफुल्ल ठाकुर और SDOP मयंक रणसिंह के निर्देश में सिहावा पुलिस ने गांजा पर बड़ी कार्रवाई किया है…. वहीँ लंबे अंतराल के बाद गांजा तस्करी पर धमतरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई भी है… वहीँ इस मामले में SP प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि पुलिस में 305 किलो गांजा के साथ 1 आरोपी को पकड़ा है जबकि एक पुलिस को देख फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही पुलिस उसको भी जल्द पकड़ लेगा….. गांजा को उड़ीसा से MP ले जाया जा रहा था….