बालोद-नगर पालिका द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह नया बस स्टैंड में यात्रियों व राहगीरों के लिए एक रुपये में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की पहल फ्लाप हो गई। पिछले कई महीनों से बंद पड़ी वाटर एटीएम मशीनें अब शोपीस बन कर रह गई हैं। जबकि लाखों रुपये खर्च करके वाटर एटीएम मशीनें लगाई गईं ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके । मशीनें बंद होने से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा।शहीद वीर नारायण सिंह नया बस स्टैंड में लोगों की सुविधा के लिए नगर पालिका द्वारा वाटर एटीएम लगाई गई है, ताकि लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना न पड़े, लेकिन कुछ माह चलने के बाद वाटर एटीएम बंद हैं। पालिका प्रशासन द्वारा एक रुपये में एक लीटर स्वच्छ पेयजल देने का वादा किया था । लेकिन यह लोगों के लिए सपना रह गया। स्वच्छ पानी देने के लिए बस स्टेंड परिसर में वाटर एटीमए लगाई गई थी। एक रुपये में एक लीटर स्वच्छ जल देने का वादा किया गया था। अब लोगों को बाजार से बोतलबंद पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। इससे लोगों को नगर प्रशासन की कार्यप्रणानी पर सवाल उठाने लगे हैं।
- Home
- बालोद बस स्टैंड में पेयजल की समस्या का नही हो पाया समाधान..,निःशुल्क स्वच्छ पेयजल तो छोड़िए 1 रुपये में शुद्ध पेयजल देने वाला वाटर एटीएम भी हुआ बंद… पालिका प्रशासन आम जनता की परेशानी से हुआ बेखबर