प्रदेश रूचि

बस्तर दौरे पर गृहमंत्री का बड़ा ऐलान..बोले ‘बस्तर पंडुम’ उत्सव को अगले वर्ष मोदी सरकार 12 श्रेणियों में मनाएगी, और देशभर के आदिवासी कलाकार होंगे शामिल…मोदी सरकार मार्च 2026 तक पूरे देश को नक्सलवाद से मुक्त कराने के प्रति कटिबद्धअष्टमी पर माता देवालयों में हुआ हवन पूजा..गंगा मइया मंदिर में एक साथ 13 सौ से अधिक कन्याओं नें किया कन्याभोजअंबेडकर जयंती पर 6 से 14 अप्रैल तक भाजपा चलायेगी ये विशेष अभियानसड़क निर्माण के समय गुणवत्ता पर उठा था सवाल..विभाग ने नही दिया ध्यान…आज सड़क पर पड़ रही दरारेंथाईलैंड पहुंचे पीएम मोदी को गर्मजोशी से हुआ स्वागत..तो पीएम मोदी ने थाई भाषा स्वादी खाप कहते हुए बोले


*भालू फिर आया ब्रेकिंग : देर रात फिर दो घरों में घुसा भालू… श्यामाबाई के आशियाने को किया क्षतिग्रस्त,व्यापारी के घर में वाहन के अंदर रखे गुड़ को कर गया चट… चीखपुकार के बाद ग्रामीणों ने मिलकर भगाया… अधिकारी बोले लेंगे एक्शन…..!*

 

धमतरी….. सिहावा इलाके के ग्राम गढ़ डोंगरी में एक भालू का दहशत अभी थमा ही नहीं था…की इस बीच गांव में दूसरे भालू ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है…पूर्व जनपद सदस्य महेंद्र नेताम ने बताया कि बीते देर रात भालू गाँव के ही श्यामा बाई के घर खपरैल को तोड़कर किचन में घुसा और वहाँ रखे सामानों को खाकर पूरा बिखेर दिया… घरवालो को जब पता चला तो उन्होंने पड़ोसियों को आवाज लगाया जिसके कुछ लोग इकठ्ठे हुए और भालू को भगाया…वहीँ तेजश देवांगन जानकारी देते हुए बताया कि भालू उनके घर में लगे चैनल गेट लगा हुआ है जो लॉक था… जिसे धकेलकर भालू घर के अंदर घुस गया बताया कि हमारा किराना का व्यापार है हम लोग बाजार भी करते है… पोर्च में रखे 709 वाहन में में चढ़ गया और वहाँ रखे 5 सात किलो गुड़ को खा गया…. और पाल को भी फाड़ दिया …सुबह उठकर देखे तो घर का गेट खुला हुआ था… इधर भालू के आतंक से गाँव में फिर एक बार दहशत का माहौल है…बता दे कि बीते कुछ दिनों से गढ़डोंगरी में शाम,रात होते ही भालू गाँव में प्रवेश कर घरों के अंदर जाता था…और किचन में रखे शक्कर, आटा सहित अन्य सामानों को चट कर जाता था…और किचन में रखे बर्तन को बिखेरकर किचन को तहस-नहस कर देता था…जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी दहशत भी था…हालांकि की ग्रामीणों की सूचना पर ग्रामीणों ने वन विभाग ने भालू को पकड़कर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया था…तब ग्रामीणों ने वन विभाग को गाँव के आसपास एक और भालू होने की जानकारी भी दी थी…

 


*गांव में श्यामाबाई के घर दूसरी बार घुसा भालू…*
ग्रामीणों की माने तो कुछ दिनों के अंदर गांव में श्यामाबाई के घर भालू दूसरी दफा घुसा है… श्यामाबाई घर में अपने तीन बच्चे दो बेटी और एक बेटा के साथ रहती है…गनीमत रहा कि जिस वक्त भालू घर के अंदर किचन में घुसा उस समय घर के सभी लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे… नहीं तो भालू उनके ऊपर भी हमला कर सकता था…बताया कि भालू खपरैल को तोड़ घर के अंदर घुसा था… और देर रात ग्रामीणों की शोरगुल की आवाज सुनकर जब बाहर निकला तो फिर दूसरे जगह पर खपरैल और लकड़ी के पाटी को तोड़कर भागा…पिछलेबार भी भालू छप्पर, खपरैल को तीतर-बितर कर किचन के अंदर घुसा था…जिसकी मरम्मत घर वालों ने कराया था… लेकिन भालू ने फिर से गरीब के आशियाने को को क्षतिग्रस्त किया है जिसका फिर मरम्मत करवाना मजदूरी के भरोसे गुजारा करने वाले परिवार के काफी मुश्किल है…
*वहीँ SDO हरीश पांडेय ने बताया फिर से भालू घुसने की सूचना मिली है… जानमाल की हानि ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा और आगे इस पर एक्शन लिया जाएगा…*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!