धमतरी…… नगरी थाना इलाके के ग्राम चंदन बाहरा में नक्सलियों ने बीते देर रात फिर एक युवक की हत्या कर दी है….युवक का नाम केशर सोरी 35 वर्ष बताया जा रहा है… बता दे कि नक्सली बीते दिनों बोराई थाना इलाके के ग्राम कारीपानी के पास नक्सली बेनर भी मिला था जिसमें नक्सलियों ने अपने शहीदी सप्ताह का जिक्र किया था….. वहीँ नक्सली बीते 28 जुलाई से आगामी 3 अगस्त तक अपना शहीदी सप्ताह मना रहे है… बता दे कि बीते साल भर में नक्सलियों ने करीबन 5 युवक की हत्या कर चुके है… वहीँ इस मामले में SP प्रफुल्ल ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली है…..परिजन या ग्रामीणों की तरफ से पुलिस के पास कोई जानकारी आया है….. ऐतियात के तौर पर पुलिस पार्टी मौके के लिए निकल गयी है….. मैं खुद मौके पर जाने के लिए निकल गया हूँ …वहां जाने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा…