प्रदेश रूचि

अभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा*Video :- प्रधानमंत्री की संवेदना से खिला एक पल — एक बेटी की कला को मिला आदर और अपनापन… पीएम बोले “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…”…खबर के साथ देखे पूरा वीडियो*प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस गांव में हुआ गृह प्रवेश कार्यक्रम….जिपं.अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने कहा प्रधानमंत्री हर गरीबों के सपनों को पूरा कर रहेईदगाह मैदान में नमाज अदा कर मांगी खुशहाली और तरक्की की दुआ.. ईधर नपाध्यक्ष प्रतिभा ने छोटे छोटे बच्चो को गले लगाकर दी बधाई


जिला प्रशासन ने मंगलवार बंद किया ऐच्छिक तो बुधवारी बाजार व्यापारी संघ ने लिया मंगलवार को दुकानें बंद रखने का निर्णय…लेकिन कारण कोरोना बचाव नही बल्कि ये है

 

बालोद- बालोद नगर के बुधवारी बाजार व्यापारी संघ की बैठक में अब बालोद में मंगलवार को भी दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। ज्ञात हो कि विगत दिनों जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर इस पर से प्रतिबंध हटाते हुए इसे ऐच्छिक किया गया था। कहा गया था कि व्यापारी चाहे तो बंद रख सकते हैं या नहीं भी रख सकते हैं। वही प्रशासन के आदेश के बाद बुधवारी बाजार व्यापारी संघ ने मंगलवार को बंद करने का निर्णय लिया है लेकिन इस निर्णय में संघ के सदस्यों ने कोरोना गाइडलाइंस के तहत नही बल्कि दुकान बंद रखने ली गई बैठक पुस्तिका में ये कारण दर्शाया गया है जिसमे अपने घर परिवार में समय देने तथा अन्य निजी कारणों से बंद करने का फैसला लिया है

पढ़े व्यापारियों के निर्णय की कॉपी

आपको बतादे जिला प्रशासन ने पहले ही मंगलवार बन्द को ऐच्छिक कर रखा है ।जिसमे व्यपारियो को अपनी प्रतिष्ठानें अपने सुविधा के अनुसार संचालित करने की छूट दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!