बालोद-जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम राणाखुज्जी की मृतिका कु. मधु यादव के साथ नरेन्द्र पिस्दा द्वारा प्यार में धोखा देने व शादी करने से इंकार करने के बाद अपने प्रेमी के लगातार प्रताडना से तंग आकर युवती ने 12 दिसबर 2020 कोअपनी नानी के घर के बरामदे में लगे पंखा के हुक में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।जिसके बाद मृतिका की शव का पंचनामा की कार्यवाही किया गया।वही परीक्षण के दौरान मृतिका की एक सुसाईड पत्र बरामद किया गया ।तथा डॉक्टर द्वारा भी जांच में फांसी लगाने से मृत्यु होने की पुष्टि की गई ।जिसके बाद पूरे मामले में मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने नरेंद्र पिस्दा के खिलाफ 306 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि नरेन्द्र पिस्दा ग्राम करकाभाट स्थित 21वी वाहिनी छ.ग. पुलिस सशस्त्र बल में नौकरी करता है। दिनांक 12 दिसबर 2020 को मृतिका कु. मधु यादव करकाभाट स्थित बटालियन में नरेन्द्र पिस्दा से मिलने गई थी। मृतिका कु. मधु यादव द्वारा नरेन्द्र पिस्दा को उस दिन भी उसके साथ शादी करने कहने पर नरेन्द्र पिस्दा ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया।मृतिका के परिजनों एवं गवाहों के कथन पर पाया गया कि मृतिका कुमारी मधु यादव एवं नरेन्द्र पिस्दा दोनों एक साथ हाईस्कुल राणाखुज्जी में पढाई करते थे दोनों के बीच प्रेम संबध थी । मृतिका नरेन्द्र पिस्दा के साथ विवाह करना चाहती थी। मृतिका द्वारा नरेन्द्र पिस्दा को उसके साथ विवाह करने बार – बार कहने पर भी नरेंद्र पिस्दा ने मृतिका के साथ विवाह करने से इंकार कर दिया, जिससे प्रताडित होकर मृतिका ने आत्महत्या की है। जो प्रथम दृष्टया भारतीय दण्ड संहिता अंतर्गत धारा 306 का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
- Home
- बालोद जिले के 21 वीं बटालियन के CAF जवान के खिलाफ 306 का मामला हुआ दर्ज..प्रेमिका के सुसाइड के बाद मिले सुसाइडल नोट के आधार पर दर्ज हुआ मामला