प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


नवागांव के मुरूम चोरी के मामले में आज गुंडरदेही ,अर्जुंदा तहसीलदार, एवं गुंडरदेही पुलिस की सुरक्षा में गांव से गाड़ी छुड़वाने आए थे वाहन मालिक, ग्रामीणों का मांग पूरा नहीं हुआ तो प्रशासन को वापस खाली हाथ लौटना पड़ा।

 
मुरूम उत्खनन स्थल पर ट्रांसपोर्टर के मुंशी योगेश सिन्हा ने आज ग्रामीणों के बीच में मीडिया को बताया कि गांव के अशोक चंदेल एवं ग्राम के उपसरपंच के माध्यम से मुरूम का खुदाई चालू हुआ है।
ट्रांसपोर्टर की मुंशी योगेश सिन्हा से सीधी बात
पंचायत प्रस्ताव के आधार पर खुदाई किया जा रहा था मुरूम।
खनिज विभाग से अनुमति नहीं होने के कारण रात को मुरूम निकालने की बात बताया।
ट्रांसपोर्टर के मुंशी के अनुसार मड़ियापार खलारी बायपास मार्ग में चोरी की मुरुम से बनाया जा रहा है

पूरे मामले में प्राप्त जानकारी अनुसार गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 9 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सनोद के आश्रित ग्राम नवागांव में 2 जुलाई मध्य रात्रि से सप्ताह भर अवैध रूप से मुरूम का उत्खनन किया जा रहा था इस संबंध में 2 जुलाई को ग्रामीणों का आक्रोश फूटा और एक चैन माउंटिंग मशीन और तीन हाईवा को रोककर कार्यवाही की मांग पर ठेकेदार ने खनिज विभाग में पेनाल्टी पता कर आज दूसरे दिन गाड़ी ले जाने आया गाड़ी को रोक दिया अर्जुंदा ममता टावरी नायब तहसीलदार धर्मेश श्रीवास्तव गुंडरदेही तहसीलदार अश्वन कुमार पूशाम एवं गुंडरदेही थाना की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा।

ग्रामीणों का मात्र दो मांग है ।
पहला ,,ग्रामीणों का कहना है किसकी अनुमति से शासकीय तलाब से मुरूम रातो रात खोदा गया है उस व्यक्ति को ग्रामीणों के समक्ष पेश करें।
दूसरा,, खुदाई में लगे वाहन पर कार्यवाही के अलावा जो खनिज संपत्ती चोरी हुआ है उस पर गौण खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

गुंडरदेही तहसीलदार अश्वन कुमार पुसम, अर्जुंदा तहसीलदार ममता टाउरी, नायब तहसीलदार धर्मेश श्रीवास्तव, एवं गुंडरदेही पुलिस थाना स्टाफ
मीडिया ने अधिकारियों से जानकारी लेना चाहि लेकिन इस मामले में किसी ने जानकारी नहीं दिया बल्कि ग्रामीणों की समस्या को उच्च अधिकारी से मार्गदर्शन लेकर सो जाने की बात सामने आया।

जिला बनने के बाद पहली बार जिला खनिज अधिकारी अधिकारी प्रवीण चंद्राकर और सुशांत सोनी के द्वारा गुंडरदेही ब्लॉक के पैंडी ,रजौली ,बघेली ,रुदा ,मड़ियापार गुड़िया ,डूंडहेरा , नवागांव के अलावा अन्य जगहों पर अवैध उत्खनन किया गया है वही आज ग्रामीणों ने बताया सरपंच पुत्र रवि यादव जब कार्यवाही किया गया वाहन को लेने आया था तब ग्रामीणों ने मांग किया कि आखिर किसकी अनुमति से मुरूम की परिवहन किया जा रहा था तो सरपंच पुत्र रवि यादव की इतनी दबंगई की सैकड़ों ग्रामीण के सामने यह कह कर निकल गया कि मैं तुम लोगों को पीने के लिए पानी नहीं दूंगा ऐसा कह कर सरकारी बोर का बिजली बंद कर ग्रीफ को निकाल कर ले गया जिससे आज 3:00 बजे के बाद से अभी तक उस गांव में बोर चालू नहीं होने से सुबह तक जल संकट गहरा सकता है।

खनिज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग एक लाख 40 हजार के आसपास की राशि का पेनाल्टी हुआ है अब ग्रामीण का मांग है आखिर दिन रात में लगभग 80 ट्रिप हाईवा में मुरूम का परिवहन हो चुका है पर 140000 ही क्यों पेनाल्टी लगा आखिर गौण खनिज अधिनियम की बात किया जाए तो मूल रॉयल्टी का 20 गुना फाइन होता है खनिज विभाग की कार्यवाही से असंतुष्ट ग्रामीणों ने कार्यवाही के बाद भी आज गाड़ी को गांव से जाने नहीं दिया अब देखना पड़ेगा ग्रामीणों का मांग पर अधिकारी अमल करते हैं या मनमानी.

आखिर पूर्व में सरपंच पुत्र रवि यादव ने स्वीकारा था कि कांग्रेस समर्पित जनपद अध्यक्ष के पति हेमंत साहू के द्वारा उस गाड़ी को वहां तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका अदा किया था ।

सरपंच विमला यादव के पुत्र रवि यादव ने कार्यवाही स्थल पर उन्होंने 200 ग्रामीणों के बीच में जानकारी दिया की ग्राम पंचायत में सड़क ठेकेदार श्री राम इन्फोटेक कंपनी को मुरूम निकालने का प्रस्ताव बनाए हैं इस बात को लेकर काफी देर से बहस बाजी चल रहा था, इस बीच ग्रामीण संजय कोसरे राजेश चंदेल ,मानिक मारकंडे ,जितेन चंदेल, तरुण गायकवाड ,शेखर धनकर, बिल्लू ठाकुर ,जयपाल यादव ,शब्बीर अंसारी उधर बघेल ,लक्ष्मण मारकंडे ,एवं ग्रामीणों के समक्ष इस बात का निर्णय लिया गया कि सरपंच सचिव के द्वारा अवैध उत्खनन करवाए गए मुरूम का हिसाब के लिए सरपंच को जानकारी मांगा तब सरपंच पुत्र ने सोमवार को जानकारी देने की बात पर सहमति बना फिर हाल एक चैन माउंटिंग मशीन और तीन हाईवा सरपंच व कोटवार के सुपुर्द में दिया गया है।

 

सरपंच पुत्र रवि यादव का कहना है की श्री राम इन्फोटेक कंपनी को मुरूम निकालने का प्रस्ताव ग्राम पंचायत ने बना है खनिज विभाग से परमिशन आने के बाद मुरूम उत्खनन करने की बात किया गया है और ठेकेदार से परिचित जनपद अध्यक्ष के पति हेमंत साहू के माध्यम से मशीन यहां तक पहुंचा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!