बालोद- जिला किसान मोर्चा के तत्वाधान मे जिले के दो विधानसभा संजारी बालोद व डोंडीलोहारा में किसानों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने की मांग को लेकर सोमवार को गुरुर और डोंडीलोहारा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम 10 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौपा गया। इस दौरान किसान मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए किसान विरोधी सरकार बताया गया।
खाद के लिए भटक रहे हैं किसान
जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा की किस प्रकार किसानों को आज खाद के लिए भटकना पड़ रहा है। जिस गोबर को उन्होंने 2 रुपये में खरीदा है उसी को रेत मिट्टी डाल कर के किसानों को खरीदने के लिए मजबूर कर दिया है ।आज रोपाई एवं चलाई का काम चल रहा है जिसमें खेत को खाद उर्वरक की बड़ी आवश्यकता है। लेकिन सरकार किसान को जानबूझकर परेशान करने के का काम प्रदेश के किसान विरोधी सरकार भूपेश बघेल कर रही है ताकि धान खरीदी के समय कम से कम धान खरीदा जाए।
भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि यह पर जब मध्यप्रदेश का यह हिस्सा हुआ करता था तब यहां भाजपा 14 घंटे बिजली की मांग करती थी और यहां डॉक्टर रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को सरप्लस बिजली वाला राज्य बनाया पहले कृषि के लिए 18 प्रतिशत ब्याज लगता था पर आज सरकार ने ब्याज दर को कम किया है पटवारी आज गिरदावरी के नाम पर जमीन कांट रहे हैं पर यहां किसान का पुत्र हूं बोलकर यहां किसानों से ठगी कर रहे हैं भाजपा सरकार ने 15 साल धान खरीदा कभी गिरदावरी नहीं की और खाद बीज की संकट नहीं आई थी।
पूर्व विधायक प्रीतम साहू ने कहा कि यहां पर खाद पूर्ति की स्थिति बेहद खराब है यहां की सरकार कंगाल सरकार है जिस कंपनी को खाद का पैसा जाना चाहिए वह नहीं जा रहा है तो कैसे कोई कंपनी यहां खाद क्यों देगी उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी उंगली उठाई और कहा कि यहां अवैध दारू और अवैध बार चल रहा है।
राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौपा 10 सूत्रीय मांग पत्र
ने बताया कि 10 सूत्रीय मांग पत्र में प्रमुख रूप से जिले के सहकारी सोसायटीओं में पर्याप्त खाद बीज की उपलब्धता नहीं है जिसे तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराई जाए ताकि किसानों को भटकना न पड़े । जिले में गन्ना किसानों को बोनस की राशि अति शीघ्र प्रदान किया जाए। गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी जिले के सभी गौठान केंद्रों में बंद है जिसे अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाए । बालोद जिले की बीज विकास निगम के किसानों को मंडी बोर्ड द्वारा दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशि व बोनस का प्रथम किस्त अति शीघ्र प्रदान किया जाए ।रोका छेका का योजना का लाभ जिले भार मे नहीं मिल पा रहा है रोज सैकड़ों मवेशी सड़क व अन्य जगह रहते हैं जिससे रोज दुर्घटना हो रही है तत्काल व्यवस्था दुरुस्त किया जाए । बिजली की कटौती लगातार जारी है जनता सहित किसान बहुत परेशान है तत्काल विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कटौती बंद किया जाए । बालोद जिले में एकमात्र शक्कर कारखाना में गन्ने का रकबा बढ़ाने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए वहां व्याप्त भ्रष्टाचार पर तत्काल कार्यवाही की जाए। जिले के अधिकांश गौठान समितियों द्वारा मिट्टी युक्त कंपोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है जिसकी जांच कर दोषियों पर अति शीघ्र कार्रवाई की जाए। सोसायटी द्वारा किसानों को मिलने वाले कंपोस्ट खाद की अनिवार्यता को समाप्त कर ऐछिक किया जाए। सिचाई के लिए नहरों से पानी छोड़ने की मांग शामिल हैं।
भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपा साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि यह पर जब मध्यप्रदेश का यह हिस्सा हुआ करता था तब यहां भाजपा 14 घंटे बिजली की मांग करती थी और यहां डॉक्टर रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को सरप्लस बिजली वाला राज्य बनाया पहले कृषि के लिए 18 प्रतिशत ब्याज लगता था पर आज सरकार ने ब्याज दर को कम किया है पटवारी आज गिरदावरी के नाम पर जमीन कांट रहे हैं पर यहां किसान का पुत्र हूं बोलकर यहां किसानों से ठगी कर रहे हैं भाजपा सरकार ने 15 साल धान खरीदा कभी गिरदावरी नहीं की और खाद बीज की संकट नहीं आई थी।
धरना प्रदर्शन में जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार,जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष तोमन साहू,पूर्व विधायक प्रीतम साहू,रामसहाय साहू,त्रिलोकी साहू, नंदकिशोर शर्मा,नरेश साहू, जनार्दन सिन्हा, कौशल साहू,अमित चोपड़ा,ईशप्रकाश साहू, दुर्गानंद साहू,प्रेम साहू,प्रेमलता साहू,खिलेश्वरी साहू,आदित्य पिपरे, तेजराम साहू,लोकेश श्रीवास्तव, कौशल सिन्हा,जीवनलाल,गिरधर सिन्हा, कमल पपलिया,नरेंद्र सोनवानी,कुलेश्वर पांडेय सहित बड़ी सख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।