प्रदेश रूचि


जिले के इस क्षेत्र के 12 गांवो के किसानों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लगाया मनमानी का आरोप..कहा 25 जुलाई को करेंगे चक्काजाम

बालोद-डोंडीलोहारा ब्लाक के 12 गांवों मे अटल ज्योति पंप लाइन कनेक्शन कोचेरा फीडर से विधुत कटौती बंद करने की मांग को लेकर 12 गांव के सैकड़ो किसान मंगलवार को कलेक्ट्रोरेट पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए किसानों ने 5 दिनों के अंदर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो 25 जुलाई को नेशनल हाइवे सबलपुर पर चक्काजाम करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दी है।किसानों द्वारा पूर्व में विधुत कटौती को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जिसके चलते किसानों अब आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होना पड़ रहा हैं।
बिजली कटौती को लेकर किसानों ने पूर्व में भी सौप चुके हैं ज्ञापन

 

ग्रामीण तोमन सिंह ने बताया कि अटल ज्योति पंप लाइन कनेक्शन कोचेरा फीडर से बिजली कटौती 12 गावो में पिछले 2 वर्षों से लगातार किया जा रहा है।जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गया है।कोचरा फीडर से सबंधित ग्राम नारंगी,बिजोरा,रायपुरा,बड़गांव,सबलपुर,खैरीडीही,अंडी,धनगांव,कोटरा,सेमहरडीही,सोरली,गंजईडीही,संजारी के लगभग 12 गावो में लगातार बिजली कटौती की जा रही है।जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।किसान श्यामसुंदर ने बताया कि अटल ज्योति लाइन पंप कनेक्शन कोचेरा फीडर से 12 गावो में 24 धंटे में केवल धंटे ही बिजली रहती है जिसके कारण फसल की बोआई नही कर पा रहे हैं।किसानों ने बताया की इस क्षेत्र में बारिश नही होने से कृषि कार्य पूरी तरह से पिछड़ गया है।वही अटल ज्योति लाइन कनेक्शन कोचेरा फीडर से लगातार बिजली कटौती होने से धान की रोपाई के लिए खेतो में पानी नही होने से परेशानी हो रही है।उक्त मांग को लेकर पूर्व में कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है लेकिन हमारी मांग पर कलेक्टर ने गभीरता नही लेते हुए नजर अंदाज किया गया है।किसानों ने कहा कि 5 दिनों के अंदर बिजली कटौती की समस्या हल नही हुई तो 25 जुलाई को नेशनल हाइवे सबलपुर पर चक्काजाम करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दिया है।ज्ञापन सौपने वालो में तोमन सिंह,श्यामसुंदर,बिसनाथ,लेखराम,टेकराम देवगन, सहित सैकड़ों की सख्या में किसान शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!